पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार पेट्रोल 90 रुपये के पार
By: Priyanka Maheshwari Tue, 11 Sept 2018 08:17:37
पेट्रोल-डीज़ल के दाम में आज फिर बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, जबकि डीज़ल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपये 87 पैसे और डीज़ल 72 रुपये 97 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 88 रुपये 26 पैसे और डीज़ल 77 रुपये 47 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है।
शहर पेट्रोल डीज़ल
मुंबई - 88.26 77.47
चेन्नई - 84.05 77.13
कोलकाता - 83.75 75.82
दिल्ली - 80.87 72.97
मुंबई में पेट्रोल अब 88.26 रुपए और डीजल 77.47 रुपए प्रति लीटर के रेट पर मिल रहे हैं। मुंबई में सोमवार को पेट्रोल के दाम 23 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 88.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए थे। वहीं डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई और इसके दाम 77.32 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे।
सोमवार को भी तोड़ा था रिकॉर्ड
पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 80.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। वहीं डीजल का रेट 22 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 72.83 रुपये प्रति लीटर हो गया था। शनिवार को दिल्ली में पहली बार पेट्रोल की कीमतों ने 80 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार किया था, जो रविवार को 80.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था।
पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले। ये बैठक करीब डेढ़ घंटे चली। बैठक के बाद पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी कर समझाने की कोशिश की कि यूपीए के समय तेल के दाम ज़्यादा बढ़े थे, एनडीए के समय कम। हालांकि इस पर सवाल उठ रहा है कि तब तो कच्चा तेल सौ डॉलर से ऊपर का था। मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि तब सरकार ने ऑयल बॉन्ड जारी किए थे तेल कंपनियां घाटे में थीं और सरकार सब्सिडी भी दे रही थी अब न सब्सिडी है न तेल कंपनियां घाटे में हैं। क़ीमतें बाज़ार के हिसाब से तय हो रही हैं, लेकिन इसी से सवाल उठ रहा है कि आखिर अब सरकार टैक्स घटा कर जनता को राहत देने को तैयार क्यों नहीं है।
अभी और बढ़ने की आशंका
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वक्त में भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और आसमान छूने वाली हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के पीछे रुपया एक बड़ा कारण है। रुपये में गिरावट के चलते ही तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं। दरअसल, कंपनियां डॉलर में तेल का भुगतान करती हैं, जिसकी वजह उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है।