सांड के हमले में बाल-बाल बचे नवजोत सिंह सिद्धू, कई मीडियाकर्मी घायल
By: Priyanka Maheshwari Thu, 10 May 2018 07:27:45
आवारा पशुओं की समस्या से जूझ रहे अमृतसर वासियों को इनसे निजात दिलवाने वाले अमृतसर नगर निगम और अधिकारियों एवं सभी दावों की पोल उस समय खुल गई जब एक सांड पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और मीडिया कर्मियों पर जा चढ़ा। नवजोत सिंह सिद्धू अपने कुछ साथियों के साथ दुर्गयाना मंदिर में चलाई जा रही सौंदर्यीकरण परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वह निरीक्षण के दौरान वह कुछ लोगों से बात कर रहे थे इसी दौरान एक सांड ने वह हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार इस घटना में नवजोत सिंह सिद्धू को चोट नहीं आई है लेकिन कई मीडिया कर्मी गिर गए और कईयों को मामूली चोटें भी आईं है।
सब से हैरानी की बात यह है के जब यह सब हुआ तब निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिधू के अलावा अमृतसर की निगम कमिश्नर सोनाली गिरी, मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और डिप्टी कमिश्नर कमलदीप संघा भी वहां मौजूद थे।
मंदिर कमेटी के सचिव हरीश तनेजा ने बताया कि यहां आने वाले सैलानियों को आए दिन इन आवारा पशुओं की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और मंदिर कमेटी इस के बारे में जिला प्रशाशन को कई बार लिख भी चुकी है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद भी कई डेरी मालिक मंदिर के आस पास इन पशुओं को रख रहे हैं। अब शायद मंत्री जी के साथ हुए इस हादसे के बाद प्रशाशन की आंखें खुलें।