एटीएम कार्ड स्वाइप करने से पहले बरते ये सावधानियां

By: Kratika Wed, 18 Apr 2018 2:03:58

एटीएम कार्ड स्वाइप करने से पहले बरते ये सावधानियां

एटीएम कार्ड को अगर लोगों के लिए लाइफलाइन कहा जाया तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। क्योंकि जब लेनदेन या खरीददारी के समय रोकड़ा नहीं होता है तो एटीएम कार्ड ही लेनदेन के लिए काम आता हैं। नोटबंदी केसमय तो एटीएम कार्ड ही लोगों के लिए कार्ड स्वेपिंग के जरिये लेनदेन का साधन बना था। लेकिन हाल ही के समय में बढ़ते फ्रोड को देखते हुए कार्ड स्वेपिंग से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है ताकि आप फ्रोड से बचे रहें। तो आइये जानते हैं एटीएम कार्ड स्वाइप करने से पहले ध्यान रखने वाली बातों के बारे में।

* हाल ही में क्रेडिट कार्ड टर्मिनल बनाने वाली कंपनी Ingenico ने एक गाइडलाइन जारी की है। इसमें बताया गया है कि यदि टर्मिनल आकार में सामान्य से थोड़ा भी बड़ा नजर आए तो समझें कि गड़बड़ है।

swiping atm,atm card,debit cards,credit cards,plastic money ,एटीएम कार्ड स्वाइप

* सामान्य टर्मिनल में कार्ड का कुछ हिस्सा बाहर नजर आता है, जबकि लगभग पूरा कार्ड की अंदर चला जाए तो समझें कि धोखाधड़ी की साजिश हो रही है।

* कार्ड स्वैप करते समय यदि टर्मिनल के बटन हाईलाइट नहीं हो रहे हैं तो भी सावधान रहने की जरूरत है।

* इसी तरह पीओएस मशीन से भुगतान करते समय सावधान रहें कि आपका कार्ड लेकर सेल्सपर्सन आपसे दूर जाए। हो सकता है कि वह आपसे नजर बचाकर कार्ड की डिटेल्स चोरी करने की कोशिश करे।

* ऐसे रिटेलर के यहां से शॉपिंग करें, जिनके यहां चिप-इनेबल्ड कार्ड रीडर्स हैं। यदि इसको अनिवार्य किया जाता है तो धोखाधड़ी को रोका जा सकेगा।

* पीओएस मशीन से निकलने वाली ब्लैंक रिसिप्ट पर कभी साइन न करें। फिर भी किसी तरह की जानकारी चोरी की आशंका होती है तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com