जयपुर : मुख्यमंत्री वसुन्धरा ने सेठी कॉलोनी सैटेलाइट अस्पताल में किया नई सुविधाओं का लोकार्पण मुफ्त इलाज पर 6 गुना खर्च

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 June 2018 10:48:42

जयपुर : मुख्यमंत्री वसुन्धरा ने सेठी कॉलोनी सैटेलाइट अस्पताल में किया नई सुविधाओं का लोकार्पण मुफ्त इलाज पर 6 गुना खर्च

जयपुर । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछली सरकार ने मुफ्त दवा योजना पर केवल 300 करोड़ रूपए खर्च किए, जबकि हमारी सरकार ने इसके लिए 500 करोड़ रूपए का बजट तो दिया ही, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अब तक 1300 करोड़ रूपए से आमजन को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई। इस प्रकार लोगों के निशुल्क इलाज पर 1800 करोड़ रूपए खर्च किए गए, जबकि पिछली सरकार ने केवल 300 करोड़ रूपए खर्च किए।

श्रीमती राजे सोमवार को नागरमल पिस्ता देवी मणकसिया चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एसआर गोयल सेटेलाइट अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार और सवाई मानसिंह अस्पताल में नवीन कॉर्डियक कैथ लैब एवं न्यूरो सर्जरी विभाग में एक्सपेरीमेंटल लैब के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यह समाज सेवा का ऎसा पुनीत कार्य है, जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे।

स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदेश की बैकबोन

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा दो ऎसे क्षेत्र हैं जिनके विकास के बिना कोई प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता। ये दोनों क्षेत्र किसी भी प्रदेश के विकास की बैक बोन है। मुझे यह बताते हुए गर्व है कि दोनों ही क्षेत्रों में राजस्थान में बेहतरीन काम हुआ है। राजस्थान पहला ऎसा राज्य है, जिसे एक साथ पांच नए मेडिकल कॉलेज संचालित करने की स्वीकृति मिली है, ये पांचों कॉलेज इसी जुलाई माह से प्रारम्भ हो जाएंगे। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में हम 26वें स्थान से दूसरे पायदान पर आ गए हैं।

एसएमएस अस्पताल बना चिकित्सा का प्रमुख केंद्र

श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश का सवाई मानसिंह अस्पताल अब पूरे देश में चिकित्सा का प्रमुख केंद्र बन गया है। दूर-दूर से लोग यहां इलाज करवाने आते हैं। इस अस्पताल को यहां तक पहुंचाने में भामाशाहों एवं चिकित्सकों का बड़ा योगदान है। उन्होेंने कहा कि राज्य सरकार ने एसएमएस अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम करने के लिए जयपुर के अन्य राजकीय अस्पतालों का भी आधुनिकीकरण कर वहां सुविधाओं का विस्तार किया है। उम्मीद है एसएमएस अस्पताल में न्यू हार्ट रिप्लेसमेंट सर्जरी भी जल्द शुरू होगी।

जल्द शुरू होगा स्पाइनल इंजरी सेंटर

श्रीमती राजे ने कहा कि सवाई मानसिंह अस्पताल में आधुनिक कैंसर सेंटर तथा स्टेट स्पाइनल इंजरी सेंटर भी जल्द शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैंसर सेंटर में अत्याधुनिक लीनियर एक्सलरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने एसएमएस अस्पताल के मुख्य भवन एवं ट्रोमा सेंटर को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे भूमिगत मार्ग का काम शीघ्र पूरा कर इसे चालू करने के निर्देश दिए।

मनोरोग चिकित्सालय का होगा विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनोरोग चिकित्सालय के विकास के लिए पास स्थित चेतन बस्ती का पुनर्वास यहां के निवासियों की सुविधा और उनके हित को ध्यान में रखते हुए ही किया जाएगा। इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि वे इनके लिए आवास की उचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि बस्ती के लोगों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।

आदर्श पीएचसी में बढ़ा 26 प्रतिशत आउटडोर

चिकित्सा मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा कि राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी इलाकों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। सभी 295 ब्लॉक्स में आदर्श पीएचसी स्थापित की गई हैं। इससे इन पीएचसी में 26 प्रतिशत आउटडोर बढ़ा है। इसे देखते हुए अब 600 और पीएचसी को आदर्श बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि शहरों में भी नई पीएचसी और सीएचसी खोली जाएंगी।

स्थानीय विधायक श्री अशोक परनामी ने कहा कि एसआर गोयल सेटेलाइट अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार से आस-पास के क्षेत्र के लोगों को तो इसका लाभ मिलेगा ही, साथ ही एसएमएस अस्पताल पर भी मरीजों का भार कम होगा। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री यूएस अग्रवाल ने एसएमएस अस्पताल के विकास एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। एसआर गोयल सेटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक श्री जगदीश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को नागरमल पिस्ता देवी अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नागरमल अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने अस्पताल में वातानुकूलित आपातकालीन इकाई एवं वातानुकूलित प्रथम तल का शुभारम्भ किया, जिसमें 7 बैड का आईसीयू, एक ऑपरेशन थियेटर, 4 बैड की इमरजेंसी यूनिट, 10 बैड का एसएनसीयू एवं 50 बैड के दो नए वार्ड शामिल हैं। उन्होंने सवाई मानसिंह अस्पताल में नवीन कार्डियक कैथ लैब तथा न्यूरोसर्जरी विभाग में एक्सपेरीमेंटल लैब का भी उद्घाटन किया।

श्रीमती राजे ने एसआर गोयल सेटेलाइट अस्पताल शुरू करने के लिए भामाशाह श्री गिरधारी लाल गोयल तथा सुविधाओं के विस्तार के लिए नागरमल पिस्तादेवी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नागरमल अग्रवाल का सम्मान किया। उन्होंने एसएमएस अस्पताल में कार्डियक कैथ लेब के लिए 25 लाख रुपए का योगदान देने पर प्रोफेसर एसआर धारकर को भी धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर संत नारायणदास जी महाराज, श्री अलबेली माधुरीशरण जी महाराज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री बंशीधर खण्डेला, सांसद श्री रामचरण बोहरा, पार्षद श्री महेश कलवानी, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आनंद कुमार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com