उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें युवक की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव खेत में पड़ा मिला जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ विनय गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
शाहपुर क्षेत्र के गांव हजूरनगर निवासी खुशनूद (35 वर्ष) पुत्र मेहरबान गुरुवार शाम को फसलों की सिंचाई करने के लिए खेत पर गया था, लेकिन लौट कर नहीं आया। परिजन रात से ही तलाश कर रहे थे। तलाश करने पर शुक्रवार सुबह पास के ही खेत में उसकी लाश पड़ी मिली। उसकी गर्दन रेतकर हत्या की गई है। हत्या की घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।