Rakhi 2018 : 'मावा भरी बालूशाही' बनाएगी इस रक्षाबंधन को और भी खास #Recipe

By: Ankur Fri, 24 Aug 2018 3:26:45

Rakhi 2018 : 'मावा भरी बालूशाही' बनाएगी इस रक्षाबंधन को और भी खास #Recipe

रक्षाबंधन का त्योंहार हो और मिठाई की बात ना की जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता हैं। राखी का यह त्योंहार चहरे पर खुशियों के साथ कई इच्छाओं को भी लेकर आता हैं। इन इच्छाओं में से एक होती हैं बालूशाही, जिसे खाना सभी को पसंद हैं। लेकिन आज हम, आपके लिए साधारण बालूशाही नहीं बल्कि स्पेशल मावा भरी बालूशाही Mawa Filled Balushahi लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह बनाई जाए स्पेशल मावा भरी बालूशाही।

* आवश्यक सामग्री :

- मैदा - 2 कप ( 250 ग्राम)
- घी - 1/2 कप से थोड़ा सा कम (85 ग्राम)
- बेकिंग पाउडर - 1 छोटी चम्मच
- मावा - 1/3 कप (75 ग्राम)
- पिस्ता- 15-20 (बारीक कटे हुए)
- बादाम - 4 (बारीक कटे हुए)
- काजू - 4 (बारीक कटे हुए)
- पाउडर चीनी - 2 टेबल स्पून (20 ग्राम)
- चीनी - 2 कप (500 ग्राम)
- इलायची पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
- केसर के धागे - 20-25
- घी - तलने के लिये

* आटा लगाने की विधि :

मैदा को प्याले में निकाल लीजिए। मैदा में बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए। फिर इसमें घी डालकर मिक्स कर दीजिए और फ्रिज के ठंडे पानी से नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए। आटे को मसल मसल कर नहीं गूंथना है बस मिक्स करके डोह तैयार कर लीजिए। इतना आटा गूंथने में ½ कप से थोडा़ सा कम पानी लगा है। इस आटे को 15-20 मिनिट के लिए ढक कर रख दीजिए। आटा सैट होकर तैयार हो जाएगा।

mawa filled balushahi,rakhi special recipe,recipe ,मावा भरी बालूशाही,मावा भरी बालूशाही रेसिपी,रेसिपी,राखी रेसिपी,राखी 2018

* स्टफिंग बनाने की विधि :

स्टफिंग बनाने के लिए पैन को गैस पर रख कर गरम कीजिए। गरम पैन में क्रम्बल किया हुआ मावा डाल दीजिए। धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए मावा भून लीजिए। मावा को हल्का सा कलर बदलने और अच्छी महक आने तक भूनना है। मावा भुन जाने पर गैस बंद कर दीजिए और मावा को प्याली में निकाल लीजिए। मावा को हल्का ठंडा होने दीजिए। मावा के ठंडा हो जाने पर 2 टेबल स्पून पाउडर चीनी, बारीक कटे काजू, बारीक कटे बादाम, थोडा़ सा इलायची पाउडर, 1 छोटी चम्मच बारीक कटे पिस्ते डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिलने तक मिक्स कर लीजिए।

* चाशनी बनाने की विधि :

चाशनी बनाने के लिए एक बड़े बर्तन में 2 कप चीनी और 1 कप पानी डालकर चीनी को पानी में घुलने तक पकने के लिये गैस पर रख दीजिए। चीनी को तब तक पकाइए, जब तक कि वह पूरी तरह से पानी में घुल न जाए। इसे हर 1-2 मिनिट में चलाते रहें। केसर के धागों में थोड़ा सा पानी डाल कर रख दीजिए केसर रंग छोड़ देगा।

चाशनी को चैक कीजिये, चीनी पानी में घुलने के बाद चाशनी में केसर और इलायची पाउडर डाल कर मिला दीजिए। चाशनी को 2 मिनिट पकने दीजिए। चाशनी चैक कीजिए। चमचे से 1- 2 बूंद चाशनी की गिराते हुए देंखिए। ये बूंदें तार बनाते हुए गिर रही हो, चाशनी में 1 तार बन रही हो तो, चाशनी बन कर तैयार है, चाशनी को आप एक अन्य तरीके से भी चैक कर सकते हैं जिसमें, चमचे से 1- 2 बूंद चाशनी की किसी प्याली में निकालिये, ठंडी होने के बाद, उंगली और अंगूठे के बीच चिपकाइये, चाशनी में 1 तार बन रही हो तो, चाशनी बन कर तैयार है, गैस बंद कर दीजिये। चाशनी बनकर तैयार हैं। चाशनी को गैस पर से उतार कर जाली स्टैंड पर रख दीजिए और ढक दीजिए ताकि ये जल्दी से ठंडी न हो।

mawa filled balushahi,rakhi special recipe,recipe ,मावा भरी बालूशाही,मावा भरी बालूशाही रेसिपी,रेसिपी,राखी रेसिपी,राखी 2018

* बालूशाही बनाने की विधि :

आटे को सैट होने के बाद हाथ से तोड़ते हुए थोड़ा सा मिक्स कर लीजिए। आटे को मसलना नहीं है। गुथे आटे से थोडा़ सा आटा तोड़ कर लम्बा कीजिए और इससे छोटी छोटी लोइयां तोड़िये। फिर एक लोई उठाएं और इसे कटोरी का आकार देते हुए गोल कीजिए और इसके बीच में 1/2 छोटी चम्मच मावा स्टफिंग डाल दीजिए। इसके बाद आटे को चारों ओर से उठाते हुए स्टफिंग को अच्छी तरह से बंद कर दीजिए। इसे बीच से अंगूठे से हल्का दबाव देते हुए दबा दीजिए। सारे आटे से इसी तरह सारी बालूशाही भर कर तैयार कर लीजिये।

* बालूशाही तलने की विधि :

इन्हें तलने के लिये कढ़ाई में घी डालकर धीमी आंच पर हल्का गरम कीजिये। घी गरम हुआ है या नहीं इसे चैक करने के लिए थोडा़ सा आटा गरम घी में डालें, आटा डालने पर घी पर हल्के बबल आ रहे हैं और आटा भी थोडी़ देर में सिक कर ऊपर आ जाता है तो घी बिलकुल सही गरम हुआ है।

पहले 2 बालूशाही को गरम घी में डालिये। बालूशाही सिककर के ऊपर आ जाएगी और नीचे से हल्की सी ब्राउन हो जाएगी तो इसे पलट देंगे। बालूशाही सिक कर फूल कर घी के ऊपर आ गई है गैस पर थोडा़ सा तेज कर दीजिए और धीमी और मीडियम आग पर बालूशाही को दोंनो ओर अच्छा ब्राउन होने तक तक तल लीजिये। गोल्डन ब्राउन होने पर कलछी की मदद से निकालें और कढ़ाही के ऊपर रोककर रख लीजिए ताकि अतिरिक्त घी निकल कर कढ़ाही में वापस चला जाय। बालूशाही कड़ाही से निकाल कर प्लेट में रख लीजिये। फिर इस बालूशाही को चाशनी में डाल दीजिए।

घी अधिक गरम होने पर गैस बंद कर दीजिए और घी को फिर से ठंडा होने दीजिए। थोडी़ देर बाद गैस जला दीजिए और घी को हल्का सा गरम होने पर बालूशाही डाल दीजिए और दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन तल कर तैयार कर लीजिए। तली हुई बालूशाही कड़ाही से निकाल कर प्लेट में रख लीजिये।

चाशनी में पहले से ही डली हुई बालूशाही निकालकर तली हुई बालूशाही डाल दीजिए। सारी बालूशाही इसी तरह तल कर निकाल लीजिये। एक बार की बालूशाही तलने में 14 से 15 मिनिट का समय लग जाता है। इतने आटे से 12 से 14 बालूशाही बनकर तैयार हो जाती हैं।

स्टफ्ड बालूशाही बनकर तैयार हैं इन्हें प्लेट में निकाल कर पिस्ते से गार्निश कर दीजिए। स्वाद से भरपूर स्टफ्ड बालूशाही को परोसिये और खाइये। बालूशाही को फ्रिज में रख कर 15 दिनों तक खाया जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com