इस तरह से करे अपने बगीचे की देखभाल और मज़ा ले ठंडी-ठंडी हवाओ का

By: Megha Tue, 04 Sept 2018 09:17:34

इस तरह से करे अपने बगीचे की देखभाल और मज़ा ले ठंडी-ठंडी हवाओ का

घर को सजनां सवारना जितना आसान है उतना ही सबसे मुश्किल है बगीचे की देखभाल करना। हर किसी की चाहत होती है की उसके घर के सामने एक छोटा सा बगीचा हो, जिसमे वह अपनी मनपसन्द की सब्जिया उगा सके और साथ ही ठंडी ठंडी हवाओ का आनन्द ले सके। इससे आपको घर में ही पैदा हुई सब्जी खाने को मिलेगी, साथ ही आपके पैसे की भी बचत हो जाएगी। आइये जानते है बागवानी करने के बारे में...

* बागवानी की ऑर्गेनिक चीजों का इस्‍तेमाल करने का सबसे सही तरीका है। बागबानी के लिए हमेशा प्‍लास्टिक पॉट इस्तेमाल करें। दरअसल, पौधा किसी भी मौसम में खराब होता है तो आप बड़ी आसानी से उसे दूसरे पॉट में लगा सकती हैं। इससे पौधे के पोषण में कोई कमी नहीं होगी।

house hold tips,kitchen garden,tips to care garden ,बगीचे की देखभाल

*लगभग हर घर में आसानी से पुरानी वाइन कोर्क मिल जाती है जिसे आप बागवानी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वाइन कोर्क से बगीचे में मिट्टी खोदकर पौधे उगा सकते हैं।


* किचन गार्डन में लगी सब्जियों को कीड़े लगने से बचाने के लिए जमीन पर कुछ प्‍लास्टिक के कांटे बिछा दें। इससे पौधों को बेहतर तरीके से सुरक्षा मिलेगी।


* इंसानों की तरह पौधों को भी जिंदगी जीने के लिए किसी साथी की जरूरत होती है। ऐसे में किचन गार्डन में सब्जियां या दाले उगाते समय एक पौधे को दूसरे के साथ नजदीक उगाएं। इससे उन्हें बढ़ने में मदद मिलेगी।


* पानी की बर्बादी न करें। पौधे में सही व पर्याप्त मात्रा में पानी डालें। जो पानी आप सब्जियां धोने में इस्तेमाल करते है, वहीं पौधो में डालने के लिए इस्तेमाल करें। इसके अलावा अंडों का उबला हुआ पानी भी पौधा में डालने से वह तेजी से बढ़ते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com