कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ठीक होने में लगता हैं कितना समय, क्लिक कर जानें यह जरूरी जानकारी

By: Ankur Wed, 22 Apr 2020 1:40:44

कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ठीक होने में लगता हैं कितना समय, क्लिक कर जानें यह जरूरी जानकारी

कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया के लिए परेशानी बना हुआ हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख से ऊपर पहुंच चुका हैं। हांलाकि 6 लाख से ऊपर लोग ठीक भी हुए हैं। लेकिन लोगों के मन में यह सवाल उठता रहता हैं कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ठीक होने में कितना समय लगता हैं। यह पूरी तरह से व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करता हैं कि वह कितना बीमार हैं। उम्र, लिंग और दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं, ये सभी बातें किसी व्यक्ति के कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार पड़ने के खतरे को बढ़ा देती हैं। तो आइये जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में।

क्या होगा अगर मुझमें हल्के लक्षण हों?

कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले ज्यादातर लोगों में खांसी और बुखार जैसे प्रमुख लक्षण ही दिखाई देते हैं। लेकिन उन्हें बदन दर्द, थकान, गले में खराबी और सिर दर्द की शिकायत हो सकती है। शुरू में सूखी खांसी होती है लेकिन कुछ लोगों को आखिर में खांसी के साथ बलगम भी आने लगता है जिसमें कोरोना वायरस की वजह से मारे गए फेफड़े के 'डेड सेल्स' (मृत कोशिकाएं) होते हैं।

इन लक्षणों के इलाज के तौर पर आराम करने की सलाह दी जाती है, दर्द नाशक के रूप में पारासिटामोल और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के लिए कहा जाता है। हल्के लक्षण वाले लोगों के जल्दी ठीक होने की उम्मीद की जाती है। बुखार उतरने में हफ्ते भर से कम समय लगना चाहिए हालांकि खांसी सामान्य से ज्यादा वक्त ले सकती है। चीन से मिले आंकड़ों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के विश्लेषण के मुताबिक संक्रमण के बाद किसी व्यक्ति को ठीक होने में औसतन दो हफ्ते का समय लगता है।

Health tips,health tips in hindi,lockdown,coronavirus,covid 19,recover from infection ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, लॉकडाउन, कोरोनावायरस, कोविड 19, संक्रमित व्यक्ति का इलाज

क्या होगा अगर मुझमें गंभीर लक्षण हो?

ये बीमारी कुछ लोगों के बहुत गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है। संक्रमण के सात से दस दिनों के भीतर ही इसका अंदाजा लग जाता है। स्वास्थ्य की स्थिति तेजी से बिगड़ सकती है। फेफड़े में जलन की शिकायत के साथ सांस लेना मुश्किल लगने लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर की प्रतिरोध प्रणाली संक्रमण के खिलाफ लड़ने की कोशिश कर रहा होता है। दरअसल, इम्यून सिस्टम कोरोना वायरस के खिलाफ तगड़ी प्रतिक्रिया करता है और इसका कुछ नुकसान हमारे शरीर को भी होता है।

कुछ लोगों को ऑक्सिजन थेरेपी के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ती है। ब्रितानी डॉक्टर सारा जार्विस कहती हैं, "सांसों की तकलीफ में सुधार आने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। शरीर जलन और बेचैनी से उबरने लगता है।" सारा बताती हैं कि ऐसे मरीजों को ठीक होने में दो से आठ हफ्तों का वक्त लग सकता है। हालांकि उनकी कमजोरी थोड़े ज्यादा समय तक बनी रह सकती है।

क्या होगा अगर मुझमें इसके गंभीर लक्षण हों या मुझे आईसीयू जाने की जरूरत हो तो?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 20 लोगों में से किसी एक शख्स को ही आईसीयू जाने की जरूरत पड़ती है। इसमें वेंटिलेटर पर रखा जाना भी शामिल किया जा सकता है। अगर कोई शख्स आईसीयू में भर्ती हुआ है तो निश्चित तौर पर उसे बीमारी से उबरने में समय लगता है, बीमारी चाहे जो भी हो। आईसीयू के बाद उस शख्स को पहले जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया जाता है और उसके बाद ही कहीं जाकर उसे घर जाने की अनुमति मिलती है।

Health tips,health tips in hindi,lockdown,coronavirus,covid 19,recover from infection ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, लॉकडाउन, कोरोनावायरस, कोविड 19, संक्रमित व्यक्ति का इलाज

फैकल्टी ऑफ इंटेंसिव केयर मेडिसिन के डीन डॉ. एलिसन पिटार्ड का कहना है कि क्रिटिकल केयर के बाद किसी भी शख्स को नॉर्मल लाइफ में लौटने में 12 से 18 महीने लग सकते हैं। अस्पताल के बिस्तर पर लंबे समय तक पड़े रहने से मांसपेशियों को बड़े पैमाने पर नुकसान होता है। रोगी कमजोर हो जाता है और ऐसे में मांसपेशियों में दोबारा ताकत आने में समय लगता है।

कुछ मामलों में तो लोगों को दोबारा से नॉर्मल तरीके से चलना-फिरना करने के लिए फिजियोथेरेपी तक लेनी पड़ जाती है। आईसीयू में रहने के दौरान शरीर कई तरह के इलाज और माध्यमों से गुजरता है और ऐसे में कई बार साइकोलॉजिकल परेशानी की भी आशंका हो जाती है। कार्डिफ एंड वेले यूनिवर्सिटी हेल्थ बोर्ड के क्रिटिकल केयर फिजियोथेरेपिस्ट पॉल ट्वोज कहते हैं, "इस बीमारी के साथ वायरल थकान निश्चित रूप से एक बहुत बड़ा कारक है।"

चीन और इटली से कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें कहा गया है कि मरीजों में पूरे शरीर में थकान, सांस लेने में तकलीफ, लगातार खांसी और सांस का उतरना-चढ़ना लक्षण दिखे। साथ ही नींद भी। कई बार रोगियों को ठीक होने में बहुत समय लगा, महीने भी। लेकिन यह बात सभी पर लागू हो ऐसा नहीं है। कुछ लोग आईसीयू में कम वक्त तक रहते हैं जबकि कइयों को लंबे समय तक वेंटिलेटर पर रखना होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com