क्या सेक्स करने से फैलता है कोरोना वायरस? जानिए इस बारे में क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट्स

By: Pinki Wed, 04 Mar 2020 1:57:42

क्या सेक्स करने से फैलता है कोरोना वायरस? जानिए इस बारे में क्या कहते है हेल्थ एक्सपर्ट्स

चीन के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) अब 70 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस की वजह से 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 90000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। उधर विश्व बैंक ने कोरोनो वायरस के प्रकोप से निपटने में विभिन्न देशों की मदद करने के लिए 12 अरब डॉलर के सहायता पैकेज की घोषणा की है। भारत में भी अब यह वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक देश में अब तक 28 केस पॉजिटिव आए हैं। जिसमें तीन ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस के बुधवार को 12 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी व्यक्ति इटली से होकर भारत लौटे थे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हमने अधिकारियों और दिल्ली सरकार के साथ बैठक की। सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया। अस्पतालों में सविधाएं बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि आगरा में एक ही परिवार के 6 केस पॉजिटिव मिले। दिल्ली में एक केस मिला था, दिल्ली के केस ने 66 लोगों से संपर्क किया। हम दिल्ली सरकार से साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

वहीं, कोरोना वायरस के फैलने को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोगी व्यक्ति के नजदीक से गुजरने पर आपको कोरना वायरस होगा या नहीं ये 4 चीजों पर निर्भर करता है।

पहला, आप पीड़ित व्यक्ति के कितना नजदीक जाते हैं। दूसरा, क्या पीड़ित व्यक्ति के खांसते या छींकते वक्त उसके ड्रॉपलेट्स आप पर गिरे हैं। तीसरा, आप अपने चेहरे पर हाथ लगा रहे हैं। चौथा, आप खुद कितने स्वस्थ हैं या आपकी उम्र कितनी है, क्योंकि उम्रदराज लोगों का इम्यून सिस्टम दुरुस्त न होने की वजह से ये उन्हें जल्दी शिकार बनाता है।

coronavirus in delhi,coronavirus havoc,coronavirus deaths,coronavirus news,what is coronavirus,coronavirus news,coronavirus news in hindi,coronavirus,coronavirus health,Health ,दिल्ली में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस का कहर, कोरोना वायरस से मौतें, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना वायरस क्या है

पीड़ित व्यक्ति से कितनी दूरी बनानी चाहिए?

अब सवाल उठता है कि कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से कितना दूर रहना चाहिए तो इसपर अलग अलग बाते सामने आ रही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एक प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमियेर का कहना है कि पीड़ित व्यक्ति से कम से कम 3 फीट की दूरी बनाई रखनी चाहिए वहीं 'द सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन' के तरफ से जारी दिशा निर्देश में पीड़ित व्यक्ति से 6 फीट की दूरी होना जरूरी बताया है।

कितनी बार संपर्क में आने से फैलता है वायरस?

हेल्थ एक्सपर्ट अभी तक इस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि पीड़ित व्यक्ति के कितनी बार संपर्क में आने से आपको कोरोना वायरस हो सकता है। उनका कहना है कि जितना ज्यादा रोगी के नजदीक जाएंगे, खतरा उतना ज्यादा होगा।

क्या सार्वजनिक स्थलों पर चीजों को छूने से फैलता है वायरस?

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है बस, ट्रेन या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर चीजों को छूने से कोरोना वायरस फैलने का पूरा खतरा है। कोरोना वायरस के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह वायरस दरवाजों के हत्थों, बसों और मेट्रो ट्रेन में सहारे के लिये पकड़े जाने वाली लोहे की छड़ों जैसी जगहों पर ये 9 दिनों तक जीवित रह सकता है। इतना ही नहीं 200 मीटर की दूरी तक अगर कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो फैल सकता है। हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ का दावा है कि यहां एक बौद्ध मंदिर में आने वाले कई श्रद्धालु इसी वजह से इस जानलेवा वायरस का शिकार हुए हैं।

क्या इसके लिए कोई विशेष साबुन या सैनिटाइजर बना है?

हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया है कि अभी तक इसे लेकर किसी तरह का सुबन या सैनिटाइजर नहीं है। हलाकि, डॉक्टरों का कहना है कि हाथों से बैक्टीरिया साफ करने के लिए एक अच्छे सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या आपके साथ या बगल में रहने वाले लोगों से फैल सकता है कोरोना वायरस?

इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि कोरोना वायरस के पार्टिकल्स दीवारों या शीशों के जरिए आपके जोन में दाखिल हो सकते हैं। हां, लेकिन पीड़ित व्यक्ति के छींकने पर यदि उसके ड्रॉपलेट्स किसी रेलिंग पर गिरे हैं और आप उसके संपर्क में आ जाएं तो खतरा बढ़ सकता है।

coronavirus in delhi,coronavirus havoc,coronavirus deaths,coronavirus news,what is coronavirus,coronavirus news,coronavirus news in hindi,coronavirus,coronavirus health,Health ,दिल्ली में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस का कहर, कोरोना वायरस से मौतें, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना वायरस क्या है

क्या सेक्स या किस करने से फैलता है कोरोना वायरस?

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि कोरोना वायरस सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिसीज नहीं है। हेल्थ एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि पीड़ित व्यक्ति को किस करने से ये निश्चित तौर पर फैलेगा।

पीड़ित व्यक्ति ने जहां खाना खाया हो क्या वहां खाना खा सकते हैं?

यदि पीड़ित व्यक्ति ने खुद खाने को हाथ लगाया हो या कम स्पेस में ज्यादा लोग भोजन के लिए इकट्ठे हों तो वायरस का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि खाने को अच्छी तरह से गर्म करने पर वायरस निष्क्रिय भी हो सकता है।

क्या जानवरों में भी फैलता है कोरोना वायरस?

हेल्थ एक्सपर्ट्स व्हाइटेकर्स ने इंसानों और जानवरों में कोरोना वायरस के फैलने को लेकर शोध किया है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस इंसानों से जानवरों में भी फैल सकता है।

कोरोना वायरस बना इस बिल्ली के लिए बड़ी परेशानी, घटना कर देगी आपको चकित

ऐसे शरीर में फैलता है कोरोना वायरस, एक नजर बीमारी के लक्षणों पर

कोरोना वायरस : बुखार,खांसी और जुकाम को हलके में ना ले, हो सकते है संक्रमित

coronavirus in delhi,coronavirus havoc,coronavirus deaths,coronavirus news,what is coronavirus,coronavirus news,coronavirus news in hindi,coronavirus,coronavirus health,Health ,दिल्ली में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस का कहर, कोरोना वायरस से मौतें, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना वायरस क्या है

कोरोना वायरस के लक्षण कुछ इस तरीके के होते हैं

- बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं
- इस वायरस में लगातार खांसी आती रहती है
- इसमें अचानक बुखार, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसी परेशानियां दिखती हैं
- इसके लक्षण शुरूआत में सामान्य फ्लू की तरह ही होते हैं
- सिर में तेज दर्द,निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश
- संक्रमण गंभीर होने पर निमोनिया और गुर्दे से जुड़ी बीमारियां होने लगती हैं
- यदि लक्षण आम सर्दी से ज्यादा महसूस हों तो किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिए

इससे बचने के लिए ये करना चाहिए

- अपने आसपास के लोगों के साथ कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखना बेहतर होगा ताकि इंफेक्शन से आप बचे रहें
- नियमित तौर पर हाथ धोएं, यानि दिन में कई बार हाथों को कम से कम 20-30 सेकेंड तक कायदे से धोएं
- हाथों से बैक्टीरिया साफ करने के लिए एक अच्छे सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है
- जिन लोगों को खांसी या जुकाम हो उनसे भी खासी दूरी बनाए रखना बेहतर होगा
- हाथों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं
- इस बीमारी से बचने के लिए कच्चा या अधपका मांस खाने से परहेज करें
- खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढक कर रखें
- सांस की तकलीफ से पीड़िता मरीज के पास जाने से बचने की कोशिश करें
- छींकते या खांसते वक्त नाक और मुंह को टिशू से ढंके और बाद में इस टिशू को डस्टबिन में फेंक दें
- अच्छे मास्क और दस्ताने को प्रयोग में लाएं, ताकि इंफेक्शन से बचे रहें
- खांसी बुखार के वक्त यात्रा करने से परहेज करें
- स्मार्टफोन की स्क्रीन को भी हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें
- बुखार,खांसी और जुकाम के लक्षण होते ही अच्छे डॉक्टर को दिखाएं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com