
रजनीकांत की कुली ने रिलीज़ से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ हो रही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर वार 2 (ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत) पर 70 करोड़ रुपये की जोरदार बढ़त बना ली है। महज़ एडवांस बुकिंग में ही कुली ने अब तक 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज कर लिया है और तेजी से 100 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। चूंकि फिल्म की रिलीज़ में अभी डेढ़ दिन बाकी है, यह आंकड़ा और ऊंचा जाने की पूरी संभावना है।
वार 2 के लिए यह शुरुआती अंतर काफी बड़ा साबित हो सकता है। जहां कुली ने वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग में 85 करोड़ रुपये जुटाए, वहीं वार 2 की एडवांस बुकिंग अब तक सिर्फ़ 15 करोड़ रुपये पर सिमटी है—यानि 70 करोड़ का साफ़ अंतर। ऐसे में यह कहना मुश्किल नहीं कि एडवांस में ही कुली ने विजेता का ताज अपने नाम कर लिया है।
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, कुली की अभूतपूर्व एडवांस बुकिंग इसे पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की राह पर ले जाएगी। वहीं वार 2 के लिए उम्मीदें अब सकारात्मक ‘वर्ड ऑफ माउथ’ और रिलीज़ के बाद मजबूत प्रदर्शन पर टिकी हैं। खासतौर पर, हिंदी बेल्ट में वार 2 की एडवांस बुकिंग औसत मानी जा रही है, जबकि तेलुगु वर्ज़न की एडवांस बुकिंग आज से शुरू हो रही है, जिससे फिल्म को दक्षिण भारत में रफ्तार मिलने की संभावना है।
कुली की इस बढ़त को देखते हुए यह साफ़ है कि रजनीकांत का स्टार पावर और लोकेश कनगराज का निर्देशन इस बॉक्स ऑफिस क्लैश में बड़ा फैक्टर साबित हो रहा है। अब देखना यह होगा कि गुरुवार को दोनों फिल्मों के आमने-सामने आने के बाद क्या वार 2 इस भारी अंतर को पाटने में सफल हो पाती है, या फिर कुली का विजयी रथ थमता ही नहीं।














