
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल दहल सकता है। बताया जा रहा है कि यह घटना चीन के एक ऊँचे अपार्टमेंट की है, जहां दो छोटे-छोटे बच्चे 13वीं मंज़िल की बालकनी से इस तरह लटके नज़र आए, मानो ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहे हों। इंटरनेट यूज़र्स इस नज़ारे को देखकर हैरान और गुस्से में हैं।
वीडियो में साफ दिखता है कि दोनों बच्चे बालकनी की रेलिंग के बाहर खतरनाक तरीके से लटक रहे हैं। इसी बीच, एक बच्चा ऐसा करतब करने लगता है जिसे देखकर दर्शकों की सांसें अटक जाती हैं—वह रेलिंग से लटककर पुल-अप्स करने लगता है, जैसे वह जिम में एक्सरसाइज कर रहा हो।
क्लिप के अंत तक यह साफ नहीं हो पाता कि इन मासूमों को सुरक्षित नीचे उतारा गया या कोई हादसा हुआ। इतनी ऊंचाई से गिरना तो सीधे मौत को न्योता देने जैसा था, लेकिन लोगों की दुआ है कि दोनों सही-सलामत हों।
इस भयावह पल को पास के ही एक पड़ोसी ने कैमरे में कैद किया और देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। भले ही वीडियो में बच्चे रेलिंग को कसकर पकड़े नज़र आ रहे हैं, लेकिन उनका यह खतरनाक स्टंट माता-पिता की भारी लापरवाही को उजागर करता है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी तीखी आलोचना शुरू कर दी है।
इंस्टाग्राम पर @nihaochongqing नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो पर यूज़र्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने इसे “दिल दहला देने वाला” कहा, तो किसी ने माता-पिता की गैर-जिम्मेदारी पर सवाल उठाए।
एक यूज़र ने लिखा—"ये कैसे मां-बाप हैं! इन्हें तो जेल में डालना चाहिए।" दूसरे ने कमेंट किया—"हे भगवान! ये देखकर मेरा पूरा शरीर कांप गया।" वहीं एक और शख्स ने चिंता जताते हुए कहा—"उम्मीद है बच्चे सलामत होंगे।"














