बारिश के मौसम में इस तरह रखे अपनी त्वचा का ख्याल #Beauty Secrets
By: Megha Tue, 10 July 2018 5:26:56
बरसात के मौसम का इन्तेजार सभी को बेसब्री रहता है। बारिश के मौसम में भीगना सभी को बेहद पसंद होता है, लेकिन इसी मौसम में सबसे ज्यादा ज्यादा बीमारियाँ होने की सम्भावना बनी रहती है। ये चाहे स्वास्थ्य से हो या त्वचा से,बरसात के मौसम में अपने चेहरे की विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बतायेंगे जिनकी वजह आप अपने चेहरे का खुद ख्याल रख सकती है। तो आइये जानते है इस बारे में...
* बरसात के मौसम में टोनर का उपयोग ज़रूर करे। टोनर के नियमित उपयोग से आपके रोम छिद्र बंद हो जायेंगे जिससे चेहरे पर से तैलीय पदार्थ कम निकलेगा। इसलिए कोशिश करे की बरसात के मौसम में खीरे का टोनर या गुलाब जल का टोनर उपयोग करे।
* जितना हो सके हैवी मेकअप से दूर रहे। लाईट मेकअप का ही प्रयोग करे हैवी मेकअप चेहरे को इस मौसम मे काला बना देता है क्यूंकि जब आप इस मौसम में फाउन्डेशन का उपयोग करती है तो वह आपके चेहरे से नमी को सोखकर उसे काला बना देता है।
* कैले को मैश कर उसमे थोडा सा औलिव आयल को डाल दे और गाढ़ा मिश्रण तैयार कर ले और फिर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा ले इसके बाद ठंडे पानी धो ले। यह त्वचा में कसावट बनी रहती है।
* एक अडें की जर्दी को फेटकर उसमे 1 चम्मच दही,मुलतानी मिटटी मिलाकर मिक्षण तैयार कर ले फिर इसे चेहरे पर लगाये। इसको हपते मे 2 बार लगा सकते है। इससे चेहरे पर से नमी नही जाएगी।
* चदंन का पाउडर,सतरे के छिलके का पाउडर,एवं मुलतानी मिटटी गुलाब जल मे मिलाकर चेहरे पर 20 मिनिट तक रखे फिर चेहरा धौ ले। इससे चेहरे की गंदगी बहार निकल जाएगी।
* मुलतानी मिटटी,चने का आटा एवं चदंन का पाउडर तीनो का सूखा मिक्षण बना कर डब्बे मे रख ले। फिर जब भी लगाना हो तो एक चम्मच पाउडर लेकर उसको गुलाबजल मे मिलाये फिर इसको चहरे पर 20 मिनिट लगाकर चेहरा धो ले। चेहरे का निखार बना रहेगा।