इन पेड़-पौधों को घर में लगाने से आती है सुख-समृद्धि

By: Kratika Sat, 16 Sept 2017 12:33:33

इन पेड़-पौधों को घर में लगाने से आती है सुख-समृद्धि

प्राचीन समय से ही हिन्दू धर्म संस्कृति में पेड़-पौधों का विशेष महत्व बताया गया है. पेड़-पौधों में देवी-देवताओं का वास माना जाता है. इसी तरह से कई पौधे है जिन्हें भी घर में सुख-समृद्धि और वैभव का प्रतीक माना गया है. घर के आँगन में पौधे लगाते समय सही पौधों का चयन होना चाहिए. अगर वास्तुशास्त्र की सहायता ले जाए तो वास्तु में साफ़-साफ़ जिक्र किया गया है कि किन पेड़-पौधों को लगाने से सुख की प्राप्ति होती है. तो आइये जानते हैं कि वह कौन-कौन से पेड़-पौधें हैं, जिन्हें घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है-

# काँटों वाले और जिन पेड़-पौधों से दूध निकलता है उन्हें घर पर नहीं लगाना चाहिए.

# घर के सामने पीपल का पेड़ होना अशुभ बताया गया है. बरगद का पेड़ घर पर नहीं बल्कि मंदिर पर लगाना चाहिए.

prosperity by plantation of these  trees,plantation in house,gardening at house,astrology,astro tips in hindi

# तुलसी का पौधा घर में उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाया जाना चाहिए. इन दिशाओँ में तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा को प्रदान करता है.

# मनी प्लांट घर में रखने से उस घर में कभी धन की समाप्ति नहीं होती और उस घर पर लक्ष्मी जी की अनुपम कृपादृष्टि बनी रहती है. माना जाता है, कि जैसे-जैसे यह पौधा बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे ही घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती जाती है.

# वास्तु में बांस का पेड़ समृद्धि और तरक्की का प्रतीक होता है. धन और यश के लिए घर में कहीं भी लगा सकते हैं. इससे घर में मौजूद नकारात्मक उर्जा भी समाप्त होती है.

# नारियल एवं अशोक का पेड़ घर के आँगन में लगाने चाहिए. खासकर अशोक का पेड़, शोक को दूर करने वाला और प्रसन्नता देने वाला वृक्ष है.

# घर में नीम का पेड़ सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और घर से कई बीमारियों को भी दूर करता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार नीम का पेड़ बहुत शुभ बताया गया है.

# रसोईघर में वास्तु के अनुसार पुदीना, हरी मिर्च और धनिया जैसे छोटे पौधे लगाना शुभ बताया गया है.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com