मनचाहा वर पाने और पति की लम्बी उम्र के लिए करे हरियाली तीज व्रत

By: Kratika Tue, 25 July 2017 1:31:26

मनचाहा वर पाने और पति की लम्बी उम्र के लिए करे हरियाली तीज व्रत

हर साल आने वाले त्योहारों में से एक है हरियाली तीज या श्रावणी तीज। ये पर्व उत्तर भारत के सभी राज्यों जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में मनाया जाता है। यह त्‍यौहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीय को मनाया जाता हैं। महिलाएं आस्था, श्रद्धा और उत्साह से इस त्योहार को मनाती है।

नवविवाहिताएं इस दिन अपने शादी का जोड़ा पहनती हैं। राजस्‍थान में इस दिन पर खासतौर पर पारम्‍पारिक परिधानों में से एक ल‍हरिया पहना जाता है। इस दिन सुहागन महिलाएं भगवान शिव और माता गौरी से अपने पति की लम्‍बी आयु की कामना के लिए पूजा करती है वहीं कुंवारी लड़किया अच्‍छे वर की कामना करने के लिए इस दिन व्रत किया करती है।कहा जाता है कि अगर कुंवारी कन्‍या सच्‍चे मन से माता पार्वती की पूजा करें तो उन्‍हें मनचाहा वर मिलता है।

astrology,teej special,importance of hariyali teej,women fasting,hindu festivals

ऐसी मान्यता है कि मां पार्वती ने 107 जन्म लिए थे, भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए। इसलिए मां पार्वती के कठोर तप और उनके 108वें जन्म में भगवान शिव ने देवी पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इन दोनों के मिलन के मौके को हरियाली तीज के रुप में मनाया जाता है, तभी से इस व्रत की शुरूआत हुई। इस दिन जो सुहागन स्त्रियां सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं उनका सुहाग लंबे समय तक बना रहता है। कहते है कुंवारी कन्‍याओं को मनचाहा वर पाने के लिए इस दिन माता पार्वती की विधि पूर्वक पूजा करनी चाहिए।इस दिन स्त्रियों के मायके से श्रृंगार का सामान तथा मिठाइयां ससुराल में भेजी जाती है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं सुबह घर के काम काज करके स्नान आदि करने के बाद सोलह श्रृंगार कर पूरे दिन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com