सेक्स की आग को भड़काने का काम करेंगे ये फोरप्ले टिप्स, जानें और ले इनका मजा
By: Ankur Wed, 14 Nov 2018 2:40:52
सेक्स को बेहतर बनाने और उसमें उत्तेजना लाने के लिए फोरप्ले का सहारा लिया जाता हैं। फोरप्ले की मदद से पार्टनर को उत्तेजित कर सेक्स की आग को भड़काया जा सकता हैं। इसलिए अज हम आपके लिए फोरप्ले के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से बेडरूम के माहौल को गर्म बनाया जा सकता हैं और सेक्स का असली मजा लिया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन फोरप्ले टिप्स के बारे में।
* सेक्सटिंग करें
सेक्स + टेक्स्ट, कुछ समझीं आप? अपने पार्टनर को किया गया आपका वह नॉटी सा मैसेज़ हमेशा आपकी मदद करेगा। उन्हें एक मैसेज कीजिए और बताइए कि क्या होनेवाला है आज रात। किस और कडलिंग तो कीजिए ही लेकिन उससे पहले थोड़ी सेक्सटिंग भी आजमा लें।
* सेक्सी कपड़े
आप अपने कपड़ों के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैंं। अंडरगार्मेंट्स से लेकर अपनी इवनिंग ड्रेस तक, हर चीज़ में कुछ नया करने की कोशिश करें। आपके पार्टनर के लिए यह काफी रोमांचक होगा।
* सेंचुअल टच
केवल किस करते रहने की बजाय अपने साथी को थोड़ा तड़पाएं। सेंसुअल टच, बॉडी मसाज, थपकी और चुटकी /चिकोटी काटें। फोरप्ले में इन हरकतों को शामिल करने से आप अपने पार्टनर को तरसाने का काम कर सकती हैं और फिर आप दोनों को मज़ा भी काफी आएगा।
* स्ट्रिप्टीज़
तो क्या आप कुछ जबरदस्त करने की चाहते रखती हैं जिसे वह कभी भूल न पाएं? तो ट्राई कीजिए स्ट्रिप्टीज़ का आइडिया और देखिए कि किस तरह आपके लिए दीवाने बनते हैं वो।
* पैरों से करें शरारतें
जी हां, डाइनिंग टेबल के नीचे आपके पैरों से होनेवाली वो शरारतें उन्हें आपका दीवाना बना देंगी। फिर चाहे आप अपने पसंदीदा जूते पहनकर यह हरकत करें या उनके बिना।
हैंड शावर से भी ले सकती है हस्तमैथुन का आनंद, जानें किस तरह
हस्तमैथुन एक ऐसी क्रिया हैं जो स्वयं की संतुष्ट करने के लिए सबसे बेहतरीन मानी जाती हैं। लड़का हो या लड़की दोनों इसका मजा लेना पसंद करते हैं। वैसे तो लडकियां हस्तमैथुन के लिए उंगलियों की मदद लेना पसंद करती हैं, लेकिन आज हम आप लड़कियों के लिए हैंड शावर का ऐसा तरीका लेकर आए हैं जो आपको हस्तमैथुन का आनंद देगा और संतुष्टि प्राप्त करवाएगा।
नहाते समय बाथ टब के कोने पर बैठ जाएँ या फिर अपनी सुविधानुसार खड़ी रहें जिससे आप आसानी से हैंड शावर को अपनी योनि तक ला सकें। आप चाहे तो सीधे हैंड शावर को अपने वैजाइना के पास रख सकती हैं या दूर से ही पानी के स्प्रे से अपने क्लाइटोरिस को उत्तेजित करवा सकती हैं। पानी की तेज बौछारें जब आपके वैजाइना पर गिरेंगी तो यह आपकी उत्तेजना को बहुत ज्यादा बढ़ा देगी। अपनी उत्तेजना को और बढ़ाने के लिए आप अपने क्लाइटोरिस को हाथो से रगड़ सकती हैं और उस दौरान पानी का स्प्रे करते रहें। आप अपने हिसाब से पानी का प्रेशर कम ज्यादा करें। जब आप आर्गेज्म पाने के बिलकुल करीब हों तब पानी की धार तेज कर दें इससे आप आसानी से आर्गेज्म पा सकती हैं।
इस बात का ध्यान रखें की इस तरह से हस्तमैथुन करने के बाद आप पेशाब ज़रूर कर लें जिससे अगर किसी भी तरह का बैक्टीरिया हो तो वह बाहर निकल जाये। इसके अलावा हस्तमैथुन करने से पहले शावर के हेड को अच्छे से साफ़ कर लें और अगर आप कॉमन बाथरूम इस्तेमाल कर रही हैं तो इस तरीके को न आजमायें।