आखिर क्यों महिलाओं की सेक्स में प्लेजर की इच्छा रह जाती है अधूरी, इसके पीछे है ये बड़ी वजह
By: Ankur Mon, 28 Jan 2019 2:18:38
सेक्स का सम्पूर्ण मजा तभी मिल पाता हैं जब ऑर्गेज्म की प्राप्ति हो, अन्यथा सेक्स क्रिया का कोई अर्थ नहीं रह जाता हैं। जी हाँ, सेक्स करते समय कई बार महिलाओं द्वारा कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिनकी वजह से उनको ऑर्गेज्म का प्लेज़र पाने में मुश्किल होती हैं और उनकी प्यास नहीं मिट पाती हैं। आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से महिलाओं को प्लेजर पाने में मुश्किल होती हैं। तो आज ही इन गलतियों को जानकर दूर करें ताकि आपकी सेक्स की प्यास मिट सकें।
* लुब्रिकेशन का इस्तेमाल न करना
लुब्रिकेशन नहीं होने पर पेनिट्रेटिव सेक्स का प्लेज़र नहीं मिल पाता है इसलिए इसका इस्तेमाल करें और ऑर्गैज़्म का सुख लें।
* चुप रहना
जब तक आप खुलकर बात करके अपना अनुभव शेयर नहीं करेंगी तब तक ऑर्गैज़्म का सुख कैसे मिलेगा।
* क्लिटोरिस को उत्तेजित न करना
शायद आपको पता नहीं कि क्लिटोरिस को उत्तेजित करने से पेनिट्रेटिव सेक्स करते वक्त कितनी उत्तेजना बढ़ती है। इसलिए अगर ऑर्गैज़्म का सुख पाना चाहते हैं तो क्लिटरिस के साथ फोरप्ले ज़रूर करें।
* पेशाब को दबा कर रखना
अगर आप पेशाब को दबाकर सेक्स का प्लेजर लेना चाहती हैं तो ऐसा नहीं होगा ये समझ लें।
* मास्टरबेट न करना
आपको पता नहीं कि मास्टरबेट करने से फैंटसी के बारे में ज्यादा ख्याल आता है जिससे सेक्स के दौरान रोमांचकता बढ़ती हैं जो ऑर्गैज़्म तक पहुँचने में मदद करता है।
* अपने शरीर को लेकर ज्यादा सचेत होना
अक्सर क्लाइमेक्स तक महिलाएं इसलिए नहीं पहुँच पाती क्योंकि वे खुद को लेकर ज्यादा सचेत हो जाती हैं। सेक्स के दौरान उनके दिमाग में यही चलता है कि अच्छी दिख रही है न, दुर्गंध तो नहीं निकल रहा है आदि।
* बार-बार सेक्स पोजिशन बदलना
बार-बार सेक्स पोजिशन बदलने से क्लाइमेक्स तक पहुँचना मुश्किल होता है इसलिए एक पोजिशन में ही फोरप्ले के द्वारा सेक्स का प्लेज़र लें।