फर्स्ट सेक्स में दे पाएँगे जबरदस्त परफॉरमेंस, जरूर ट्राई करें ये पॉजीशन्स
By: Ankur Mon, 07 Jan 2019 1:49:44
हर रिलेशनशिप में सेक्स का एक विशेष स्थान होता है। इसके लिए व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका फर्स्ट सेक्स इतना जबरदस्त हो कि उसका पार्टनर उनके प्यार में दीवाना हो जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट सेक्स पॉजीशन्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप फर्स्ट सेक्स में यादगार परफॉरमेंस दे पाएँगे। तो आइये जानते है इन सेक्स पॉजीशन्स के बारे में।
* क्रॉस सेक्स पॉजिशन
इस सेक्स पॉजिशन में दोनों पार्टनर्स क्रॉस (cross position) पॉजिशन में होते हैं। पुरुष साथी को सीधा लेटना होता है और महिला साथी को अपनी टांगें पुरुष साथी की कमर पर रखनी होती है और अपनी टांगों (legs) से उन्हें लपेटना होता है। पुरुष साथी को अपनी पेल्विक फ्लोर महिला साथी के पेल्विक फ्लोर के क्षैतिज (horizontally) रुप में रख कर इंटरकोर्स करना होता है। इस पॉजिशन में हिलना-डुलना कम हो पाता है, लेकिन पहली दो पॉजिशन की बजाय इंटरकोर्स थोड़ा गहराई से होता है। आराम से लंबे समय तक सेक्स करने के लिए यह सेक्स पॉजिशन काफी अच्छी होती है।
* वुमन ऑन टॉप पोजिशन
इस सेक्स पॉजिशन में पुरुष साथी को कमर के बल आराम से लेटना होता है और महिला साथी उनके ऊपर आकर इंटरकोर्स (intercourse) करती है। वुमन ऑन टॉप पॉजिशन पॉजिशन में इंटरकोर्स गहराई से होता है, लेकिन महिलाएं यदि आगे की ओर झुकती है तो इंटरोकोर्स की गहराई कम हो जाती है और आप किस (kiss) करने पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं। ऐसे में वुमन ऑन टॉप (woman on top) पॉजिशन में सेक्स करने में ज्यादा मजा आता है साथ ही लंबे समय तक सेक्स कर पाते हैं।
* स्पूनिंग पोजीशन
इस अवस्था में इंटरकोर्स (intercourse) करना थोड़ा सा मुश्किल होता है लेकिन सेक्स करने के लिए दोनों पार्टनर्स एक ही दिशा (same side) में मुंह करके सोएं। लेकिन पुरुष साथी का पेल्विक (pelvic) महिला साथी की तुलना में नीचे होना चाहिए। अपने एक पैर को महिला साथी के दोनों पैरों के बीच में रखें और पीछे से धीरे-धीरे इंटरकोर्स करें। महिला साथी को आप अपनी बांहों (arms) में इस दौरान कैद करके रखें जिससे सेक्स करने के दौरान वे आपके प्यार को महसूस करें। इस पॉजिशन में इंटरकोर्स बहुत ज्यादा गहाराई से नहीं हो पाता है जिससे आप अति उत्साहित (overexcited) नहीं हो पाते हैं साथ ही इससे इंटरकोर्स धीरे-धीरे कर पाते हैं। ऐसे में आप लंबे समय तक इंटरकोर्स कर पाते हैं।
* साइड बाइ साइड पोजीशन
एक-दूसरे की तरफ चेहरा करके (face to face) सोएं। आपके पुरुष साथी का पेल्विक आपके पेल्विक (pelvic) से थोड़ा नीचे होना चाहिए। अब आप अपने ऊपर वाले पैर से उनकी कमर को चारों तरफ से घेर (wrap) लें। इस प्रक्रिया में इंटरकोर्स स्पूनिंग (Spooning) की तरह ही होता है बस फर्क ये होता है कि सेक्स के दौरान आप दोनों का चेहरा एक ही तरफ होता है। आप अपने हाथ की मदद से भी पेनिस से इंटरकोर्स कर सकते हैं। इस सेक्स पॉजिशन में भी बहुत ज्यादा गहराई से इंटरकोर्स (deep intercourse) नहीं होता है ऐसे में आप थोड़ा ब्रेक ले सकते हैं और फिर से सेक्स करने का मजा ले सकते हैं। बेड पर लंबी देर तक सेक्स करने के लिए यह पॉजिशन काफी बेहतर होती है।