हस्तमैथुन के समय ना करें ये गलतियाँ, भुगतना पड़ सकता है बहुत नुकसान
By: Ankur Fri, 25 Jan 2019 3:29:19
हस्तमैथुन एक आत्मसंतुष्टि की क्रिया हैं जो आपकी उत्तेजना को शांत करती हैं। हस्तमैथुन की क्रिया मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। हांलाकि लोग इसे करना गलत मानते है लेकिन शरीर और मन की तृप्ति तो जरूरी है ही। लेकिन हस्तमैथुन करते समय लड़कों को कुछ बातें ध्यान में रखने की भी जरूरत होती है, क्योंकि अपनी उत्तेजना के चलते लड़के कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उनके भविष्य को बर्बाद कर सकती हैं। आइये आज हम बताते हैं आपको उन गलतियों के बारे में जो अक्सर हस्तमैथुन के समय लड़के करते हैं।
* चलती कार में कभी भी न करें
हालांकि इस बात की गुंजाइश है कि आप कहीं भी कभी भी उत्तेजित हो सकते हैं लेकिन अपने ऊपर कंट्रोल रखें। कैनेडियन यूरोलॉजिकल एसोसिएशन जर्नल द्वारा किया एक सर्वे के अनुसार, अधिकतर लोग कार में हस्तमैथुन करने की वजह से एक्सीडेंट के शिकार हो जाते हैं। ऐसा बिलकुल भी न करें बल्कि घर आकर आराम से हस्तमैथुन करें।
* तेजी से रगड़ें नहीं
कई बार लोग हस्तमैथुन करते हुए इतना उत्तेजित हो जाते हैं कि वे अपने पेनिस को बहुत जल्दी जल्दी और तेजी से रगड़ने लगते हैं। ऐसा करने से आपके पेनिस में सूजन आ सकती है और तेज दर्द भी हो सकता है। इसलिए ऐसा न करें।
* ज्यादा दबायें नहीं
कई लड़के हस्तमैथुन करते समय पेनिस को बहुत जोर से दबाने लगते हैं। हाल ही में जर्नल ट्रामा एंड एक्यूट केयर सर्जरी में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, दुनिया में लगभग 60% लोगों के पेनिस में फ्रैक्चर गलत तरीके से हस्तमैथुन करने के कारण ही होता है। इसलिए सही तरीके से हस्तमैथुन करें।
* लिंग को किसी अन्य चीज में न डालें
इंडियन जर्नल ऑफ़ सर्जरी में प्रकाशित एक केस स्टडी के मुताबिक एक 27 साल के लड़के ने अपने लिंग को प्लास्टिक बोतल में डाल दिया जिससे उसमें फंसने के कारण उसका लिंग लगभग तीन गुना सूज गया। इसलिए आप कभी भी अपने लिंग को किसी अन्य चीज में डालें। ऐसा करने से आप बहुत मुश्किल में पड़ सकते हैं।