इस पोजीशन में होता है महिलाओं का राज, पूरी हो सकती है माँ बनने कि चाहत
By: Ankur Fri, 25 Jan 2019 3:29:46
माँ बनना किसी भी महिला के लिए संसार का सबसे बड़ा सुख माना जाता हैं। माँ बनने के लिए एक औरत को कई तरह की तकलीफों से गुजरना पड़ता हैं, जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता हैं। लेकिन परेशानी तब शुरू होती है जब दिल में चाह होने के बावजूद माँ नहीं बन पा रही हो। जी हाँ, कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जब एक महिला के माँ बनने में कुछ तकलीफें आती हैं। हांलाकि ऐसे में डाक्टर से मदद लेनी चाहिए। लेकिन एक ऐसी सेक्स पोजीशन है जो आपकी इस तकलीफ को दूर कर सकती हैं। द ग्लोइंग ट्राइंगल सेक्स पोज़िशन एक ऐसी पोज़िशन है जो आपकी तमन्ना को पूरी करने में कुछ हद तक तो मदद जरूर कर सकती है।
यह पोज़िशन मिशनरी पोज़िशन का थोड़ा मॉडीफाई रूप है। इस सेक्स पोज़िशन में भी औरत नीचे और पुरूष उसके ऊपर रहता है लेकिन इसके लिए पुरूष अपने हाथ और पैर दोनों का इस्तेमाल पैरों को फैलाने के लिए करता है। औरत के कूल्हे या पेल्विस को तकिये के सहारे ऊपर लायें और वह पुरूष के कमर को अपने पैरों से जकड़ लें।
इस पोज़िशन से पेनिट्रेशन का डेप्थ बढ़ता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इस हालत में पुरूष बहुत ज्यादा हिल नहीं पाता है। महिला पार्टनर के हाथ में सब कुछ होता है।