पुरुषों कि उत्तेजना को बढाएगी मसाज, जानें किस अंग के छुअन से होगा जोश में इजाफा
By: Ankur Mon, 28 Jan 2019 2:17:21
आपने मसाज के बारे में तो सुना ही होगा कि किस तरह से बॉडी की मसाज हमें थकान और बीमारियों से दूर रखती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इस मसाज को सेक्स के फोरप्ले के तौर पर भी काम में ले सकते हैं। जी हाँ, मसाज के ज़रिए आप अपने पार्टनर का मूड भी बना सकते है। इसमें मालिश के साथ शरीर के अंगों को इस तरह छुआ जाता हैं कि शरीर में सिहरन दौड़ जाती हैं जो शरीर को उत्तेजना से भर देता हैं। यहाँ तक की सेक्स मसाज आपके साथ को ओर्गेस्म की सीमा के समीप ले जाता हैं। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसी सेक्स मसाज के बारे में।
* कुल्हो की मसाज
पार्टनर का मूड बनाने के लिए कुल्हो की मालिश भी कर सकते है। यह भी व्यक्ति के शरीर का सेंसिटिव अंग होता है, जो मूड बनता है। कुल्हो की मालिश के दौरान जाँघो के पास भी अपनी उंगली को ले जाए। इससे करते समय तेल को हल्का सा गरम ज़रूर कीजिए।
* कंधो पर मालिश
पार्टनर का मूड बनाने के लिए उसके कंधो पर मसाज कीजिए। मसाज करने से पहले कंधो पर हल्का गरम तेल लगा दीजिए, फिर उनके कंधो पर हल्के हाथो से मालिश करे। पर ध्यान रहे की ज़्यादा दवाव ना डाले। इससे आपके साथ का तनाव और थकान दूर होते है और आपके साथी का आपके तरफ प्यार बढ़ता है।
* पीठ पर मालिश
पीठ कमर का क्षेत्र भी बहुत सेंसिटिव होता है, जो की आपके पार्टनर का मूड आसानी से बना सकता है। पीठ पर मालिश करने के लिए तेल लेकर उसे हल्के हाथो से लगाइए फिर आराम से अपनी उंगलियो से पूरी पीठ और कमर पर मसाज कीजिए। इस दौरान उंगली से आपने साथी को छेड़ भी सकते है।
* सर की मसाज
अगर आपके साथी को थकान लगी है और इसके कारण वह तनाव में है, तो मालिश की शुरुआत सर से कीजिए। अपने हाथो से पार्टनर के पूरे सर पर मालिश कीजिए, फिर धीरे से उनके कानो के नीचे प्यारा सा किस कीजिए। इससे आपके पार्टनर को ना केवल आराम मिलेंगा बल्कि उनका मूड भी बन जाएँगा। दरअसल कान की नीचे का हिस्सा बहुत ही सेंसिटिव होता है और बहुत जल्दी आपके साथी का मूड भी बना देता है।
* सीने पर मालिश
चेस्ट पर मालिश करने से भी पार्टनर का मूड आसानी से रोमांस के लिए बन सकता है। हल्के गरम तेल से अपने साथी के सीने पर आराम से मालिश कीजिए। एक स्टडी में पता चला है की, इस तरह मस्सगे करने से 24 % महिलाओ का मूड बनता है। सीने पर मालिश करने का फायदा यह है की इससे ब्रेस्ट कैंसर से भी बचा जा सकता है।
* तलवो की मालिश
तलवो पर भी तेल या लोशन का प्रयोग करके मालिश करें। दोनो पैरो के तलवो पर आराम से उंगली के सहारे मसाज करें। अपनी उंगली से पार्टनर के अंगूठे की मालिश कीजिए। यह भी बहुत सेंसिटिव होता है और जिससे आपके साथी का आपकी ओर आकर्षण बढ़ता है।