सेक्स को और मजेदार बनाए, ब्लाइंडफोल्ड के दौरान ये पोजीशन अपनाकर
By: Ankur Thu, 24 Jan 2019 3:52:42
सेक्स जितना छोटा नाम हैं उतना ही बड़ा इसका असर हमारी जिंदगी पर होता हैं। एक अच्छा सेक्स आपको सभी गम भुलाकर सिर्फ आनंद की अनूभूति देता हैं। सेक्स क्रिया को और मजेदार बनाने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं जिसमें से ब्लाइंडफोल्ड यानि आंखों पर पट्टी बांधकर सेक्स करना एक पॉपुलर सेक्स प्रॉप्स है। अगर इस फेंटसी को सही तरीके से अपनाया जाए तो यह सेक्स में उत्तेजना को बढाता हैं। आपके सेक्स को मजेदार बनाने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ सेक्स पोजीशन जिन्हें आप ब्लाइंडफोल्ड के दौरान ट्राई कर सकते हैं।
* रॉक एंड रोल पोजीशन
बेशक यह एक सिंपल पोजीशन है लेकिन इसमें आपको और आपकी पार्टनर को पूरी संतुष्टि मिलती है। इस पोजीशन में दोनों पार्टनर का चेहरा आमने-सामने होता है। इस पोजीशन में पुरुष पार्टनर को बिस्तर पर पैर फैलाकर बैठना होता है और महिला पार्टनर को उसकी गोद में बैठना होता है। चूंकि इस पोजीशन में आप एक-दूसरे के बहुत करीब होते हैं, जिस वजह से आपकी उत्तेजना तेजी से बढ़ती है।
* दी एक्स पोजीशन
भला इस पोजीशन से मजेदार भी कुछ और हो सकता है क्या। इसमें महिला पार्टनर के हाथ और पैरों को इस तरह फैलाना होता है जिससे एक्स पोजीशन बन जाए। यानि आपकी पार्टनर के हाथ और पैर बिस्तर के चारों तरफ फैले होने चाहिए। इस दौरान आप ओरल सेक्स से शुरू करते हुए मिशनरी या काऊगर्ल स्टाइल ट्राई कर सकते हैं।
* स्प्लिटिंग दी बम्बू
इस पोजीशन में महिला पार्टनर को बिस्तर पर लेटकर एक पैर पुरुष पार्टनर के कंधे पर रखना होता है। अगर आप दोनों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है, तो यकीन मानिए इस पोजीशन में आपका सेक्स का मजा दोगुना हो जाएगा। लेकिन अगर आप इस पोजीशन में सेक्स करते समय अपनी पार्टनर की बॉडी और एक्सप्रेशन देखना चाहते हैं, तो आप केवल उसकी आंखों पर ही पट्टी बांधें।
* दी लैप डांसर पोज़
अगर आप सेक्स के दौरान आपको अपनी पार्टनर का चेहरा देखने में शर्म आती है, तो यह पोजीशन आपके लिए परफेक्ट है। जाहिर है इस पोजीशन में आपकी पार्टनर को आपकी गोद में बैठना होता है और उसका चेहरा आपकी तरफ नहीं होता है। इस पोजीशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको मैक्सिमम प्लेजर मिलता है और आपको जी स्पॉट पर हिट करने में आसानी होती है।