
दक्षिणी गाजा के अशांत खान यूनिस इलाके में हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं। यहां फिलिस्तीनी संगठन हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड्स ने इजरायली सेना पर जोरदार हमला किया है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में इजरायली सेना के सात बहादुर सैनिकों की दर्दनाक मौत हो गई है, जिनमें एक अधिकारी भी शामिल था। बताया जा रहा है कि सभी सैनिक 605वीं कॉम्बैट इंजीनियरिंग बटालियन से ताल्लुक रखते थे।
बुधवार को खुद इजरायली सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस हमले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को खान यूनिस शहर में एक बख्तरबंद वाहन विस्फोटक की चपेट में आ गया, जिससे उसमें सवार सात सैनिकों की मौके पर ही जान चली गई। सैन्य नियमों के तहत अधिकारी का नाम उजागर नहीं किया गया, लेकिन उन्होंने बताया कि छह सैनिकों की पहचान कर ली गई है, जबकि एक की पहचान अभी गोपनीय रखी गई है।
इस हमले के दौरान ही उसी इलाके में एक अन्य गोलीबारी की घटना में इजरायली सेना का एक और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। हमास की अल-कस्साम ब्रिगेड्स ने अपने टेलीग्राम चैनल पर दावा किया कि उन्होंने इजरायली सैनिकों को घात लगाकर निशाना बनाया, जो एक इमारत में छिपे हुए थे।
ब्रिगेड्स के मुताबिक, इस घातक हमले में ‘यासीन 105’ और एक अन्य मिसाइल का इस्तेमाल किया गया, जिससे इमारत ढह गई और इजरायली सैनिक मलबे में दब गए। इसके बाद मशीन गन से गोलियों की बौछार कर और नुकसान पहुंचाया गया।
उन्होंने दावा किया कि साधारण हथियारों और आत्मघाती विस्फोटकों के ज़रिए यह हमला किया गया, जिससे इजरायल को बड़ा नुकसान हुआ। हमास ने इसे गाजा में लगातार हो रही सैन्य कार्रवाई और नागरिकों पर हो रहे हमलों का जवाब बताया है।
हालांकि अभी इस बात की पूरी पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या मिसाइल हमला और गोलीबारी एक ही घटना का हिस्सा हैं या अलग-अलग घटनाएं हैं। इस बीच गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक चौंकाने वाला आंकड़ा जारी किया है — इजरायल के 21 महीने से जारी सैन्य अभियान में अब तक 56,077 लोगों की मौत हो चुकी है।














