फोन लगा हाथ तो 2 साल के बच्चे ने आर्डर किए 31 चीजबर्गर, डिलीवरी बॉय को 1200 रूपये की टिप भी दी
By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 May 2022 10:04:14
अमेरिका के टेक्सास से एक गजब किस्सा सामने आया है। यहां, एक दो साल के बच्चे ने फोन से खेलते-खेलते मैकडॉनल्ड्स आउटलेट से 31 चीजबर्गर का आर्डर कर दिया। बच्चे ने ना सिर्फ बर्गर ऑर्डर किया था बल्कि डिलीवरी बॉय को टिप में 16 डॉलर (लगभग 1200 रुपए) भी ऐड कर दिए।
किंग्सविल शहर की रहने वाली केल्सी बुर्खाल्टर गोल्डन अपने सामने 31 बर्गर की डोरस्टेप डिलीवरी देखकर हैरान रह गई। केल्सी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो कंप्यूटर पर कुछ काम कर रही थी, जब उनके बेटा फोन अनलॉक कर खेलने लगा। वो फोन से खेल रहा है। मुझे लगा कि वो अपनी फोटो खींच रहा है। लेकिन जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो उसने मेरे फोन से खेलते समय ऑर्डर कर दिया था।
गोल्डन ने बताया कि मैं डोरडैश का मैसेज देखकर हैरान रह गई। उन्होंने मैसेज भेजा था कि आपके ऑर्डर में सामान्य से थोड़ा ज्यादा समय लगेगा क्योंकि ऑर्डर बहुत ज्यादा है। मेरे बेटे ने 31 चीज बर्गर ऑर्डर किया था। KRISTV के अनुसार बच्चे ने लगभग 91 डॉलर (लगभग 7 हजार रुपए) का बर्गर ऑर्डर किया था। बच्चे ने इसमें टिप के भी 1200 रुपए ऐड कर दिए थे। हालांकि मां ने ऑर्डर कैंसिल करने या बच्चे को डांटने के बजाए बर्गर को लोगों में डोनेट करने का फैसला किया।
केल्सी ने 'किंग्सविले कम्युनिटी हेल्प' नामक एक फेसबुक ग्रुप पर बेटे और बर्गर की फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा- 'मेरे पास मैकडॉनल्ड्स के 31 चीज़बर्गर हैं, वो भी मुफ्त। यदि कोई लेना चाहे तो। मेरे 2 साल का बच्चे डोरडैश से ऑर्डर करना जानता है।'
ये भी पढ़े :
# जलते जंगल के बीच वीडियो बनाना भारी पड़ा टिक-टॉक स्टार को, लोगों ने जानबूझकर आग लगाने का लगाया इल्जाम