सोशल मीडिया पर वायरल हुआ होटल का यह भूतिया कमरा, लगता है एक रात का 3 लाख रुपये किराया
By: Ankur Mundra Wed, 23 Mar 2022 11:04:10
जब भी कभी बाहर किसी ओर शहर में जाते हैं या घूमने के लिए जाते हैं तो रूकने के लिए होटल में रूम लिया जाता हैं। सभी ऐसा रूम चाहते हैं जो लुक में अच्छा हो और आपकी सभी सुविधाओं को पूरी करता हो। अब जरा सोचिए कि आपको रूकने के लिए कोई भूतिया कमरा दे दें तो क्या हालत होगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक भूतिया कमरा वायरल हो रहा हैं जिसमें एक रात रूकने का किराया 1 लाख से 3 लाख रूपये तक हैं। यह हैं स्कॉटलैंड के स्टर्लिंग में जो 14वीं सदी का एक किला है जो अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है। किला बाहर से जितना खूबसूरत है, अंदर से उतना ही हैरान करने वाला है। इसके अंदर का इंटीरियर इतना खतरनाक लगता है कि लोग इसे देखकर बाहर सोने के लिए भी तैयार हो जाते हैं।
On a stag doo.
— Rick S Carr (@rs_carr) March 15, 2022
We are all staying in a castle.
And
this is my room for the week… pic.twitter.com/MjYxurOMTb
इस किले में कभी मैरी, क्वीन ऑफ स्कॉट्स और प्रिंस चार्ल्स भी रुके हैं। अब ये किला एयरबीएनबी पर लिस्ट कर दिया गया है और यहां एक रात रुकने का किराया करीब 1 लाख रुपये है। अब किसी को किला बुक करना है तो एक रात में 3 लाख रुपये तक भी खर्च किया जा सकता है। हाल ही में एक्टर रिक कार इस होटल में रुकने गए और उन्होंने होटल के इंटीरियर से जुड़ी कई फोटोज को शेयर किया। इस किले को ग्रामीण इलाके में बनाया गया है। कमरे में रोशनी की काफी कमी है और वो सालों पुराना लुक अभी भी लिए हुए है।
रिकन ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें दिख रहा है कि वो कैसे अपने कमरे में घुस रहे हैं। इक पतली सी सीढ़ी सुरंग की तरह नीचे की तरफ जा रही है जहां उनका कमरा है। रिक को पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है। एक शख्स ने लिखा कि वो या तो किले के बाहर स्लीपिंग बैग में सो जाएगा या फिर किसी टेंट में सो जाएगा मगर वो इस कमरे में नहीं सोएगा। लोगों ने कहा कि होटल का कमरा देखकर किसी भूतिया फिल्म के कमरे जैसा लग रहा है जहां भूतों का वास होता है।
ये भी पढ़े :
# बाड़े से बाहर भागना चाहता था दरियाई घोड़ा, बिना डरे सिक्योरिटी गार्ड ने ऐसे रोका; देखे वीडियो
# ऐसी दीवानगी कि चहरे को छोड़कर पूरे शरीर पर बनवा डाले टैटू, अब तक हुआ 40 लाख रुपये का खर्चा!
# इस रेस्टोरेंट में भोजन करने के लिए करवानी पड़ती हैं अपनी बेइज्ज़ती!
# टाइगर से बचकर भाग सकता था जंगली भैंसा, लेकिन उसके साथी ने ही मरवा दिया; देखे वीडियो
# युद्ध की आशंका के चलते लाखों रूपये खर्च कर महिला ने घर में ही बनवा लिया बंकर!