कबाब खाने में जल्दबाजी भारी पड़ी मॉडल को, हुई मौत

By: Priyanka Maheshwari Sat, 11 June 2022 2:19:30

कबाब खाने में जल्दबाजी भारी पड़ी मॉडल को, हुई मौत

कबाब खाने की वजह से थाईलैंड की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और मॉडल अरिसारा कारबदेचो की मौत हो गई। 27 साल की सोशल मीडिया स्टार की मौत की खबर की पुष्टि, परिवारवालों और दोस्तों ने की है। अरिसारा की दोस्त Sirikanda Chaiburut ने फेसबुक पर कहा- 'अरिसारा को जानने वाले सभी लोग उदास हैं। वह जवान और खूबसूरत थी। अरिसारा को एलिस के नाम से भी जाना जाता था। उन्हें इंस्टाग्राम पर 15 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अपनी फोटोज पोस्ट कर के उन्होंने ऑनलाइन पॉपुलैरिटी हासिल की थी।'

अरिसारा की 57 साल की मां सुपिचा ने कहा कि वह बहुत बिजी थी। वह किसी काम के लिए जा रही थी। जल्दबाजी में पारंपरिक थाई खाना पोर्क कबाब और राइस खा रही थी। इसी दौरान मीट का एक टुकड़ा उनके गले में फंस गया। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। 2 महीने तक लाइफ सपोर्ट पर रहने के बाद अब उनकी मौत हो गई है।

अरिसारा की हालत देखकर डॉक्टरों ने कहा कि उन लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचे में 9 मिनट की देरी कर दी और उनके दिमाग में बहुत देर तक ऑक्सीजन सप्लाई रुकी रही।

मार्च में घटना के कुछ दिनों पहले ही अरिसारा ने अपना आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। उस पोस्ट पर उनके हजारों फैंस ने कमेंट किया है। वहां लोग इस मॉडल को श्रद्धांजलि भी देते दिख रहे हैं।

अरिसारा की मां ने कहा- 'मैं सभी टीनएजर्स को कहना चाहती हूं कि वह लोग अपने स्वास्थ्य का अच्छे ख्याल रखें। खाना समय पर खाएं और आराम पर भी पूरा ध्यान दें।'

अरिसारा की मां ने आगे कहा- 'अगर मैं उसके साथ होती, तो यह ट्रेजेडी होती ही नहीं। और मैं नहीं चाहती कि इस तरह की चीज किसी और के साथ या किसी भी परिवार के साथ हो।'

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com