युद्ध की आशंका के चलते लाखों रूपये खर्च कर महिला ने घर में ही बनवा लिया बंकर!
By: Ankur Mundra Wed, 23 Mar 2022 10:20:01
इस समय रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी हैं जिसने पूरी दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की ओर ले जाने का काम किया हैं। इस आशंका के चलते कई लोग सतर्क हो चुके हैं और भविष्य के बारे में सोचने लगे हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको अमेरिका की एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने युद्ध के बारे में सोचकर ही पीछले 11 साल से तैयारी शुरू कर दी और लाखों रूपये खर्च कर अपने घर में ही बनकर बनवा डाला। इसके साथ ही उसने बंकर में कई सालों के लिए राशन भी जुटा कर रख लिया है। महिला को पूरा विश्वास है कि अगर धरती का विनाश हुआ तो वह जरूर बच जाएगी।
दरअसल, 38 वर्षीय रोवन मैककेंजी (Rowan MacKenzie) को डर है कि आने वाले दिनों में धरती खत्म हो जाएगी और इसीलिए उसने अपने घर में अंडरग्राउंड बंकर बनवा लिया है और एक-दो नहीं बल्कि पूरे 25 साल तक खाने के लिए राशन भी जुटा लिया है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपने घर के बंकर में ऐसे खानों को स्टोर करके रखा है, जो ज्यादा दिन तक टिक सकें। इसमें बीन्स आदि शामिल हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला ने बंकर में कुछ हथियार भी रखे हुए हैं, ताकि समय पर वो उसके काम आ सकें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंकर बनवाने में महिला ने करीब 8 लाख रुपये खर्च किए हैं। इसके साथ ही खाने-पीने का सामान जुटाने में उसके करीब 7 लाख रुपये खर्च हुए हैं, यानी कुल मिलाकर महिला ने अपने ‘कयामत’ वाले प्रोजेक्ट पर करीब 15 लाख रुपये खर्च किए हैं। रोवन कहती हैं कि लोग उन्हें ‘पागल’ और ‘सनकी समझते हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि वह तो दूसरों को भी ऐसा ही कुछ करने की सलाह देती हैं। वह कहती हैं कि किसी भी परिस्थिति के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए और योजनाएं बना लेनी चाहिए, ताकि बाद में दिक्कत न हो।
ये भी पढ़े :
# फ्रंट ओपन हार्ट शेप रेड रिवीलिंग ड्रेस में Urfi Javed ने हाई किया टेम्प्रेचर, फैंस बोले - आग लगा दी
# UP: लखनऊ ले जाने के बहाने साथ ले गया पति, चलती ट्रेन से पत्नी को फेंका
# ‘RRR’ की टीम प्रमोशन के लिए पहुंची काशी के घाट, की मां गंगा की आरती
# 200 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार 'The Kashmir FIles', जानें फिल्म के सितारों ने ली कितनी फीस