अपने ही बेडरूम में रोमांस करना पड़ा कपल को भारी, लगा 27000 रुपये का जुर्माना!

By: Ankur Mundra Thu, 22 Sept 2022 7:49:37

अपने ही बेडरूम में रोमांस करना पड़ा कपल को भारी, लगा 27000 रुपये का जुर्माना!

आपने देखा होगा कि कई कपल खुलेआम रोमांस करने लग जाते हैं जो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगता हैं। हांलाकि अपने पार्टनर के साथ आप अपने बेडरूम में रोमांस करते हैं तो इससे दूसरों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होती हैं। लेकिन यह तब तक ही सही हैं जबतक इसकी वजह से दूसरों को परेशानी ना हो रही हो। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक कपल को अपने ही बेडरूम में रोमांस करना भारी पड़ गया और उनपर 27000 रुपये का जुर्माना भी लगा। अब आप सोच रहे होंगे कि कपल के अपने बेडरूम में रोमांस करने से किसी को क्या परेशानी हो सकती हैं! तो आइये जानते है इस हैरान करने वाले मामले के बारे में...

वेल्स के शहर व्रेक्सहैम की रहने वाली 41 वर्षीय क्रिस्टीन मॉर्गनमुश्किल में पड़ गई हैं। उनके पड़ोसियों ने प्रशासन से उनकी शिकायत की है कि उनके घर से किसी कपल के रोमांस की आवाजें बहुत जोर-जोर आती हैं जिससे उनकी नींद और चैन सब छिन गया है। पड़ोसियों ने जब इस मामले की कई बार शिकायतें कीं तब जानकर उनके खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लिया। क्रिस्टीन अपने बुजुर्ग पिता, 23 साल के बेटे और एक बेटी के साथ रहती है जो 20 साल के कम उम्र की है। Wrexham County Borough Council में इस मामले की सुनवाई हुई जहां कोर्ट की ओर से क्रिस्टीन पर 27 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया गया। तब क्रिस्टीन ने कोर्ट में बताया कि उन आवाजों के जिम्मेदार उसका बेटा और उसकी गर्लफ्रेंड हैं। कोर्ट ने माना कि क्रिस्टीन नाइट शिफ्ट करती हैं इसलिए वो आवाजें उनकी नहीं हो सकतीं मगर पड़ोसियों ने शिकायत की है कि आवाजें उन्हीं के घर के आती हैं जो रोमांटिक मोमेंट्स की होती हैं।

पड़ोसियों ने कहा कि इन आवाजों की वजह से वो सो नहीं पा रहे। आवाजें सबसे ज्यादा देर रात आती हैं या फिर भोर में आती हैं। पड़ोसियों ने प्रशासन से पहली बार आवाज आने की शिकायत जुलाई 2020 में की थी जब क्रिस्टीन के घर काफी तेज आवाज में पार्टी हो रही थी। उसके बाद से प्राइवेट पलों की आवाजें पिछले साल क्रिसमस के वक्त से ज्यादा ही बढ़ गईं। कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि भले ही वो खुद निजी तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं मगर उन्हें इस बात को देखना चाहिए था कि उनके परिवार के किसी सदस्य की वजह से कोई पड़ोसी ना परेशान हो। प्रशासन की ओर से पड़ोसियों के घर के बाहर आवाज रिकॉर्ड करने के लिए नॉइज़ मॉनिटर लगाया गया था जिससे पता चला कि आवाजें संबंध बनाते वक्त की ही हैं। इन आवाजों से पड़ोसी अपने ही घर में खुशी से नहीं रह पा रहे हैं और कई बार उन्हें शर्मिंदा भी होना पड़ता है। क्रिस्टीन के बेटे पर भी पर्यावरण संरक्षण कानून के तहत 4 मामलों में केस दर्ज किया गया है जिसकी सुनवाई अगले महीने होगी।

ये भी पढ़े :

# इस कंपनी ने कर्मचारियों की सेहत के लिए उठाया अनोखा कदम, दी 11 दिन की छुट्टी

# यहां निकली गर्लफ्रेंड के लिए नौकरी, हर महीने मिलेंगे लाखों रूपये!

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com