सोशल मीडिया पर 17 सेकंड के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों के मुंह से एक ही बात निकल रही है कि गजब का टैलेंट है बंदे में। दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक लड़का पहले सिलेंडर को हाथ से उठाता है और बड़े ही आराम से सिलेंडर को हवा में उछालते हुए सामने खड़े ट्रक पर पहुंचा देता है। वो इस काम को इतने आराम से करता है कि उसको देखकर लगता है कि वो इस काम में बड़ा ही पुराना खिलाड़ी है। सोशल मीडिया पर लड़के का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
The Steph Curry of propane 🔥 pic.twitter.com/qyTZ7kaXdK
— Overtime (@overtime) April 12, 2022
खबर लिखे जाने तक इस 17 सेकंड के वीडियो को 18 लाख से ज्यादा तो व्यूज मिल चुके हैं और 63 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में एक सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर ऐसे करते वक्त सिलेंडर फट जाए तो क्या होगा।