ऐसी दीवानगी कि चहरे को छोड़कर पूरे शरीर पर बनवा डाले टैटू, अब तक हुआ 40 लाख रुपये का खर्चा!

By: Ankur Mundra Wed, 23 Mar 2022 10:51:44

ऐसी दीवानगी कि चहरे को छोड़कर पूरे शरीर पर बनवा डाले टैटू, अब तक हुआ 40 लाख रुपये का खर्चा!

आज के समय में टैटू बनवाना एक फैशन हो गया हैं जो आपको आकर्षक लुक देने में भी मदद करते हैं। लेकिन कई लोगों पर टैटू बनवाने की ऐसी दीवानगी होती हैं कि वे किसी भी हद तक चले जाते हैं। ऐसे ही एक शख्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने अपनी 41 साल की उम्र में 40 लाख रूपये खर्चकर चहरे को छोड़कर पूरे शरीर पर टैटू बनवा डाले हैं। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के शैफील्ड के रहने वाले कारैक स्मिथ (Karac Smith) की। उन्होंने अपना पहला टैटू तब बनवाया था जब वो महज 18 साल के थे। कारैक ने अपने शरीर के 90 फीसदी हिस्से पर टैटू बनवा लिया है। सिर्फ गाल और नाक को उन्होंने छोड़ दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार वो एक इंटरवेंशन वर्कर की तरह काम करते हैं और उन्हें लोकर प्रशासन ने नियुक्त किया है। उनका काम है कि ऐसे बच्चों की देखभाल करना जो गैंग के लोगों से मिल जाते हैं और क्राइम, बंदूक की दुनिया में प्रवेश कर जाते हैं। कारैक ने एक चौंकाने वाली चीज भी बताई। उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब उन्हें अचानक 6-7 जॉब ऑफर मिले और ये सारे ऑफर उन्हें उनके टैटू के बदौलत ही मिले थे।

उन्होंने बताया कि वो जिन बच्चों के साथ काम करते हैं उन्हें उनके टैटू बहुत पसंद आते हैं और वो उनकी बात सुनते हैं। उन्हें भी वैसे टैटू बनवाने का बहुत शौक है। कारैक की पुरानी फोटोज में वो बिल्कुल अलग लग रहे हैं जिसमें उनके शरीर पर टैटू नहीं नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें टीवी शो से भी कॉल आया था। अब आपको बताते हैं कि इतने टैटू बनवाने में रुपये कितने लगते हैं। कारैक ने बताया कि उन्हें कई बार इंक फ्री में मिल जाती थी। वो पूरे यूरोप में कंवेंशन में जाया करते थे जहां टैटू आर्टिस्ट उनपर फ्री में टैटू कर देते थे। उनके शरीर के टैटू का अंदाजा लगाया जाए तो वो 40 लाख रुपये तक के हैं।

ये भी पढ़े :

# इस रेस्टोरेंट में भोजन करने के लिए करवानी पड़ती हैं अपनी बेइज्ज़ती!

# टाइगर से बचकर भाग सकता था जंगली भैंसा, लेकिन उसके साथी ने ही मरवा दिया; देखे वीडियो

# युद्ध की आशंका के चलते लाखों रूपये खर्च कर महिला ने घर में ही बनवा लिया बंकर!

# फ्रंट ओपन हार्ट शेप रेड रिवीलिंग ड्रेस में Urfi Javed ने हाई किया टेम्प्रेचर, फैंस बोले - आग लगा दी

# UP: लखनऊ ले जाने के बहाने साथ ले गया पति, चलती ट्रेन से पत्नी को फेंका

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com