गड्ढे से निकलने में JCB ड्राइवर ने की हाथी की मदद, इस अंदाज में गजराज ने कहा 'शुक्रिया', देखें वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Sat, 03 July 2021 10:30:35
हाथी और जेसीबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे है। इस वीडियो में जो सबसे खास है वह है हाथी का शुक्रिया अदा करना जिसको देखने के लोग हाथी के अंदाज पर फिदा हो गए है। यह वीडियो IFS Susanta Nanda (@susantananda3) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter) से शेयर किया है। इस वीडियो में एक हाथी बारिश के बाद गड्ढे में फिसल गया है। इसके बाद यहां मौजूद जेसीबी ड्राइवर ने उसकी जिस तरह मदद की वो देखने लायक है।
That elephantine help & the thanks at the end...
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 3, 2021
Incredible 💕 pic.twitter.com/hd0udAxAm9
वीडियो में एक हाथी गड्ढे से ऊपर आने की कोशिश कर रहा है लेकिन वे कई बार फिसल रहा है लेकिन तभी जेसीबी उसे पीछे से सहारा देती है और काफी प्रयासों के बाद आखिरकार जेसीबी ड्राइवर की मदद से हाथी गड्ढे से निकल बाहर आ ही जाता है। अब बेज़ुबान हाथी को ये तो नहीं पता होता है कि कौन उसकी मदद कर रहा था। गड्ढे से निकलने के बाद सामने जेसीबी मशीन को देखकर हाथी उसकी तरफ बढ़ता है और उसका अपने अंदाज में शुक्रिया अदा करता है। हाथी का यह अंदाज देख सभी उसके दीवाने हो गए है। ट्विटर पर लोग इस वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इसे खूब शेयर किया जा रहा है और सभी अपनी तरफ से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हाथी वापस आकर जेसीबी से अपनी सूंढ़ छूकर उसे शुक्रिया कह रहा है। वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि हाथी के आभार से इंसान को भी सीखना चाहिए कि जब कोई मदद करे तो उसका आभार जरुर पहुँचाना चाहिए।
ये भी पढ़े :
# कैटरीना कैफ ने शेयर की अलग-अलग मूड्स की फोटो, फैंस के साथ ये एक्ट्रेस भी हुईं फिदा, लिखा...
# अमिताभ, सलमान, शाहरुख की जमात में शामिल होंगे रणवीर, होस्ट करेंगे टीवी शो ‘द बिग पिक्चर’
# सेक्स करते समय टूट गया युवक का प्राइवेट पार्ट, हर तरफ था खून ही खून