जिम में पुशअप्स बार के साथ लटककर शख्स चलाने लगा साइकिल, वीडियो देख हिला लोगों का दिमाग

By: Priyanka Maheshwari Sun, 17 Apr 2022 10:52:58

जिम में पुशअप्स बार के साथ लटककर शख्स चलाने लगा साइकिल, वीडियो देख हिला लोगों का दिमाग

सोशल मीडिया पर वर्कआउट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो शायद ही आपने कभी पहले कभी देखा होगा। इस वायरल वीडियो में एक शख्स जिम में साइकिलिंग कर रहा है लेकिन जिस स्टाइल में वो साइकिलिंग कर रहा है उसने लोगों का दिमाग हिलाकर रख दिया।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पुशअप्स बार के साथ लटका हुआ है और वो उसके साथ-साथ लटका ही नीचे से साइकिलिंग करने की कोशिश कर रहा है। उसने साइकिल भी पकड़ रखी है और वो उसे भी चला रहा है। खबर लिखे जाने तक इस गजब की एक्सरसाइज का वीडियो 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसको 1.41 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।

इससे पहले भी इसी शख्स के एक और वीडियो सामने आया था। जिसमें वे पुलअप्स कर रहा है। लेकिन अपनी कमर पर उसने वेट नहीं बांध रखा बल्कि टेबल को बांध रखी है। वो उसी से पुलअप्स किए जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# UP News: पुलिसकर्मी ने बंदरिया के गर्भ में फंसे मृत बच्चे को निकाला, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

# छुट्टियों में परिवार संग जाए उत्तर भारत के इन 10 प्रसिद्द मंदिरों के दर्शन करने

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com