Elon Musk ने गांजा फूंकते हुए शेयर की फोटो, कहा- ऐसे होगी ट्विटर की अगली बोर्ड मीटिंग

By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 Apr 2022 1:09:06

Elon Musk ने गांजा फूंकते हुए शेयर की फोटो, कहा- ऐसे होगी ट्विटर की अगली बोर्ड मीटिंग

Tesla के CEO Elon Musk ने हाल ही में Twitter में 9।2% की हिस्सेदारी ली थी। अब Twitter बोर्ड मीटिंग से पहले Elon Musk ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वो गांजा फूंकते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में इसे ट्विटर बोर्ड मीटिंग के साथ जोड़ा है। आपको बता दे मस्क ने मजाक में इस फोटो को शेयर किया है। लेकिन, इस फोटो को लेकर पहले काफी विवाद हो चुका है। ये फोटो Joe Rogan को दिए एक इंटरव्यू का है।

Elon Musk ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में "Twitter's next board meeting is gonna be lit।" लिखा है। Tesla CEO को मस्क को हाल ही में ट्विटर बोर्ड मेंबर में शामिल किया गया था। जिसके बाद उन्होंने इस मीम को शेयर किया है। आपको बता दे, Elon Musk ने ट्विटर की हिस्सेदारी खरीद कर सबको चौका दिया है।

Elon Musk ने पिछले हफ्ते ट्विटर में 9.2% का स्टेक लिया है। इससे ट्विटर के स्टॉक में 29% का उछाल देखने को मिला था। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वो ट्विटर के अल्टरनेटिव पर काम कर रहे हैं। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि मस्क नया प्लेटफॉर्म तैयार कर सकते हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com