VIDEO : कुछ सेकंड में दर्दनाक मौत का यह नजारा दिल को झकझोर देने वाला!
By: Ankur Mundra Tue, 29 Mar 2022 08:32:41
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं हैं कि किस पल क्या हो जाए। एक ही पल में कई लोग मौत को गले लगा चुके हैं। गर्मी भी बढ़ने लगी हैं जिस वजह से लोग सिरदर्द और चक्कर का शिकार हो रहे हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जो दिल को झकझोर देने वाला हैं। यह खौफनाक वीडियो है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है। यह वीडियो आगरा के राजामंडी रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा हैं जिसमें प्लेटफॉर्म पर तैनात एक सिपाही चक्कर आने की वजह से मालगाड़ी के आगे गिर पड़ता हैं और उसकी मौत हो जाती हैं।
बहुत दुःखद : आगरा में शनिवार रात 9.31 बजे एक मालगाड़ी जब स्टेशन से गुजर रही थी तब रिंगल कुमार सिंह ट्रेन से कुछ दूरी पर खडे़ थे अचानक 9 बजकर 31 मिनट और 50 सेकेंड पर रिंगल कुमार की तबियत बिगड़ती है और वो अपने स्थान पर खडे़-खडे़ घूमने लगे,मौत हो गई
— aditya TIWARI (@AdityaT35866479) March 27, 2022
राजामंडी रेलवे स्टेशन का मामला💔 pic.twitter.com/GU9YhT8q7W
जी दरअसल, रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा में तैनात एक सिपाही चक्कर आने के कारण बेहोश होने से जमीन पर गिरते हुए मालगाड़ी के नीचे आ गया और इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस समय सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सब कुछ साफ़-साफ़ देखा जा सकता है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि जब सिपाही को चक्कर आता है उस वक्त उसके आस-पास कोई भी नहीं होता है। वहीं पास में बैठा एक शख्स यह देख कर अंदाजा ही नहीं लगा पाता की सिपाही के साथ क्या होने वाला है।
इस वीडियो में एक और शख्स को तेजी से आते और सिपाही को बचाने की कोशिश करते देखा जा रहा है, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है। मिली जानकारी के तहत यह हादसा आगरा में राजामंडी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हुआ जब शनिवार रात तकरीबन 9:31 बजे एक मालगाड़ी स्टेशन से होकर गुजर रही थी।
ये भी पढ़े :
# 3 साल तक रोजाना 1 रुपये के सिक्के जोड़ युवक ने खरीद डाली 2.6 लाख रुपये की बाइक!