ट्रक की टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, वीडियो में देखें ड्राइवर का क्या हुआ?

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 May 2022 1:03:09

ट्रक की टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, वीडियो में देखें ड्राइवर का क्या हुआ?

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपके मुंह से एक ही कहावत निकलेगी - 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।' वीडियो में एक कार की ट्रक से भीषण टक्कर होती दिख रही है। इस एक्सीडेंट में जहां कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन उसे चला रहे ड्राइवर को एक खरोंच भी नहीं आई। वीडियो देखने के बाद हैरान रह जाएंगे...

इस डरा देने वाले एक्सीडेंट के वीडियो को देखकर आप कह उठेंगे कि 'लगता है आज यमराज छुट्टी पर चले गए हैं।' सोशल मीडिया पर इस पूरे एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक 81 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार अपनी लेन में दौड़ रहा है। इसी दौरान सामने से आ रही गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया। इसके बाद दोनों वाहनों की भीषण टक्कर हो गई।

आप देख सकते हैं कि यह टक्कर बहुत ही जबरदस्त थी। इससे कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। यहां तक कि कार का पूरा इंजन चकनाचूर हो गया। जिस जगह ड्राइवर बैठा होता है, उसके आसपास का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, वीडियो में चौंकाने वाली बात यह रही कि ड्राइवर को एक खरोंच तक नहीं आई। इतने खतरनाक एक्सीडेंट के बाद भी ड्राइवर आराम से सीट पर बैठा नजर आ रहा है। meemlogy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है। वीडियो पर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# लड़की ने ऑनलाइन मंगाया पराठा, होटल ने सांप की खाल में पैक करके भेजा

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com