VIDEO : नायक फिल्म के अनिल कपूर बने आम आदमी पार्टी के पार्षद, दूध से कराया गया स्नान
By: Ankur Mundra Thu, 24 Mar 2022 4:32:23
आप सभी ने अनिल कपूर की नायक फिल्म तो देखी ही होगी जिसमें वे एक दिन के मुख्यमंत्री बनते हैं। फिल्म में एक सीन ऐसा आता हैं जहां अनिल कपूर के शरीर पर से कीचड़ हटाने के लिए दूध से नहलाया जाता हैं। ऐसा ही एक नजारा दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर जारी सियासी खींचतान के बीच देखने को मिला जहां आम आदमी पार्टी के पार्षद हासिब अल हसन ने ऐसा कारनामा किया कि लोगों ने उन्हें दूध से स्नान कराया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं जिसपर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।
Drama peaks as #MCDElections2022 come closer, #AAP corporator turns Anil Kapoor from Bollywood movie Nayak.
— ˥¡HOW ∀ᴚʇOH˥∀W🇮🇳 मोहिल मल्होत्रा🇮🇳 (@TRULYMM8) March 22, 2022
AAP corporator Hasib Al Hassan Jumps into a drain in East Delhi to clean it, takes a milk bath later. 😂😂 pic.twitter.com/COU0F09pDD
जी दरअसल, पार्षद हसन अपने क्षेत्र के दौरे पर निकले थे लेकिन इसी बीच उन्हें एक नाले में गंदगी का अंबार दिखा। उस अंबार को देखकर वह इस कदर नाराज हो गए कि वह खुद उसकी सफाई करने के लिए उसमें कूद गए। हालाँकि इसके बाद लोगों ने उन्हें दूध से नहलाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आप देख सकते हैं वायरल हो रहे वीडियो में जब पार्षद नाले की सफाई के बाद बाहर निकलते हैं, तो लोग उनकी जय-जयकार करने लगते हैं। केवल इतना ही नहीं, बल्कि लोगों ने इस काम के लिए पार्षद की तारीफ करने के साथ नायक फिल्म की तरह उनके शरीर से गंदगी को साफ करने के लिए उन्हें दूध से नहा दिया।
वैसे रियल लाइफ में इस तरह का नजारा लोगों को हैरान कर रहा है लेकिन जो इस नजारे को देख रहा है वह पार्षद की तारीफों के पूल बाँध रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने पार्षद के मजे लेने शुरू कर दिए हैं। जी हाँ, कुछ ने मीम्स शेयर किए हैं, तो कुछ ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है।
ये भी पढ़े :
# द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रति ऐसी दीवानगी की रिक्शेवाला थिएटर तक फ्री में ले जा रहा सवारी #Video
# KRK ने फिर मचाया बवाल, सलमान खान पर लगाया गंभीर आरोप
# दुर्लभ बीमारी के चलते 50 किलो का हो गया था पैर, 25 डॉक्टरों की टीम ने की सफल सर्जरी
# World TB Day: टीबी की बीमारी से जल्दी छुटकारा पाने के लिए इन 9 चीजों का करे सेवन