कपल के पैदा हुए 15 बच्चे तो गिरी सरकारी अफसरों पर गाज, 11 अधिकारियों पर लिया गया एक्शन
By: Ankur Mundra Fri, 25 Mar 2022 08:32:09
सिमित संसाधनों और बढ़ती जनसंख्या के कारण हर देश की सरकार बच्चे पैदा करने को लेकर लोगों को लगातार जागरूक कर रही हैं। लेकिन कई लोग इसपर ध्यान न देते हुए कई बच्चे पैदा करते हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं चीन से जहां एक कपल ने 15 बच्चे पैदा कर डाले और इसको लेकर सरकारी अफसरों पर गाज गिर गई। जी हां, इस मामले में अधिक बच्चे पैदा होने के चलते 11 अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है। इस मामले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि कपल के इतने बच्चों के बारे में अधिकारियों को पता नहीं था और कपल दो बच्चों के परिवार तथा गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी भी ले रहा था।
मिली जानकारी के तहत चीन के गुआंग्शी जुआंग इलाके में लियांग नामक 76 साल के एक शख्स और 46 साल की उनकी पत्नी के 15 बच्चे पैदा हुए। जी हाँ और 76 साल के शख्स की पत्नी ने साल 1995 से साल 2016 तक 11 लड़कियों तथा 4 लड़कों को जन्म दिया।
इस कपल की पहली मुलाकात साल 1994 में गुआंग्डोंग में हुई थी, उसके बाद दोनों ने अनौपचारिक शादी कर ली थी लेकिन शादी रजिस्टर्ड नहीं कराई थी। इसी बीच चीन में साल 2021 तक टू चाइल्ड पॉलिसी लागू थी और इसके बाद भी कपल ने 15 बच्चे पैदा कर लिए। हालाँकि 21 जुलाई 2021 को सरकार ने 'टू चाइल्ड पॉलिसी' को भी खत्म कर दिया था और इसके तहत मिलने वाले दंड के प्रावधान को भी सरकार ने साथ ही साथ खत्म कर दिया था। इसी के चलते 15 बच्चे पैदा करने के बावजूद अब कपल सजा का हकदार नहीं है।
ये भी पढ़े :
# चार दिनों में तीसरी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए लेटेस्ट रेट्स