फॉर्मूला वन ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने कराया न्यूड फोटोशूट, चैरिटी के लिए जुटाए 41 लाख रुपये

By: Priyanka Maheshwari Thu, 26 May 2022 10:32:34

फॉर्मूला वन ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने कराया न्यूड फोटोशूट, चैरिटी के लिए जुटाए 41 लाख रुपये

अल्फा रोमियो के फॉर्मूला वन ड्राइवर वाल्टेरी बोटास इन दिनों अपनी 'bum' की तस्वीर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। मियामी ग्रांप्री की समाप्ति के बाद बोटास संयुक्त राज्य अमेरिका में अपनी पार्टनर टिफनी क्रॉमवेल के साथ ठहरे हुए थे, जहां एक झरने में डुबकी लगाने के दौरान टिफनी ने वाल्टेरी बोटास की तस्वीर क्लिक की थी। बोटास ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर की अपनी 'bum' की तस्वीर पोस्ट की थी। मर्सिडीज के पूर्व ड्राइवर बोटास द्वारा फोटो पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। बाद में वाल्टेरी बोटास ने अपनी इस फोटो को एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के जरिए एडिट करवाने के बाद चैरिटी के लिए बेचने का फैसला किया। बोटास ने अपनी तस्वीर के हजारों प्रिंटआउट निकलवाए। इस तस्वीर के जरिए वोटास ने लगभग 41.35 लाख रुपये जुटाए थे, जिसे लेकर बोटास खुद हैरान हैं। motosport.com के अनुसार 5000 से अधिक लोगों ने पोस्टर की एक प्रति खरीदी।

फिनलैंड के रहने वाले बोटास ने इस पूरे वाकये को लेकर कहा, 'यह काफी अजीब रहा। मैं तस्वीरें लेने वाले लोगों की फोटो देख रहा था। कुछ ने मेरी तस्वीर अपने लिविंग रूम, किचन या बेडरूम में लगाई है। अविश्वसनीय बात यह है कि यही सोशल मीडिया की ताकत है। जैसे 'bum' तस्वीर के जरिए हमें चैरिटी के लिए 24 घंटे में लाखों रुपये मिले।'

उधर, स्पेनिश ग्रांप्री की समाप्ति के बाद फॉर्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन से पूछा गया कि क्या चैरिटी लिए बोटास की यह तस्वीर खरीदेंगे। इस पर हैमिल्टन ने कहा, 'हां चैरिटी के लिए निश्चित रूप से मैं यह तस्वीर खरीदूंगा। मुझे यह भी नहीं पता था कि यह बिक्री के लिए है, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक अच्छी तस्वीर है। यह वास्तव में मेरे द्वारा देखी गई सबसे अच्छी तस्वीरों में से एक है।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com