महाकुंभ पर समाजवादी पार्टी के नेताओं, खासकर अखिलेश यादव और अफजाल अंसारी द्वारा की गई टिप्पणियों पर अखिल भारतीय संत समिति ने नाराजगी जताई है। संत समिति ने कहा कि हिंदू समाज अब जाग चुका है और इस तरह की टिप्पणियां बिल्कुल भी उचित नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावों में इसका प्रभाव पड़ सकता है।
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बयान जारी करते हुए कहा कि अफजाल अंसारी, अखिलेश यादव और पप्पू यादव जैसे नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि हिंदू समाज अब पूरी तरह जाग चुका है। महाकुंभ और सनातन संस्कृति से जुड़े आयोजनों पर अमर्यादित टिप्पणियां करना बिलकुल भी उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जब 50 करोड़ हिंदू 15-20 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर इस महापर्व में शामिल हो सकते हैं, तो ऐसे नेताओं को लोकतंत्र के महापर्व में यह जनता मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी ताकत रखती है।
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि 50 करोड़ लोगों की धारा को उन्हें समझना चाहिए। आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव में यही जनता समाजवादी पार्टी को जमीन में खोदकर गाड़ देगी, दल का अवशेष भी नहीं प्राप्त होगा। लोगों की भावनाओं को कभी भी आहत करने वाला नकारात्मक टिप्पणी इन नेताओं को नहीं करनी चाहिए।