UP Accident News: अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, मिनी बस के सामने आ गया सांड, ड्राइवर समेत दो की मौत
By: Priyanka Maheshwari Tue, 28 June 2022 1:31:20
उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर मंगलवार सुबह मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में मिनी बस ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई। मिनी बस में 11 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा बस के सामने सांड आने से हुआ। दोनों के बीच हुई टक्कर के बाद बस पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।
लखनऊ के दीनदयाल नगर निवासी राजेंद्र अवस्थी के ससुर की सोमवार को मौत हो गयी थी और वो लोग एक मिनी बस पर सवार होकर उनका अंतिम संस्कार करने वाराणसी जा रहे थे। सुल्तानपुर जिले के लखनऊ वाराणसी हाईवे पर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पटखौली गांव के निकट बस सांड से टकरा गई, जिससे बस पलट गई। इस हादसे में राजेन्द्र अवस्थी और ड्राइवर ओंकार नाथ यादव की मौत हो गई और करीब 9 लोगों को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए 4 लोगों को जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्रशासन के मुताबिक, 2 मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। थानाध्यक्ष लंभुआ एके सिंह ने बताया कि लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर लंभुआ बाईपास के निकट सांड या आवारा पशु के अचानक आ जाने से मिनी बस पलट गई और चालक समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है। गंभीर रूप से घायल 9 लोगों का इलाज कराया जा रहा है।