मिर्जापुर में ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत

By: Pinki Fri, 30 July 2021 11:03:13

मिर्जापुर में ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गुरुवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतकों के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

तिलठी गांव निवासी 31 वर्षीय प्रदीप कनौजिया अपने 6 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ बाइक से मिर्जापुर आए थे। गुरुवार देर रात वह बेटे के साथ घर लौट रहे थे। चील्ह थाना क्षेत्र के पुरानाबाड़ा के पास पीछे से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर में मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी चील्ह मौके पर पहुंचे। जांच के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक प्रदीप फिक्रमंद था तभी उसने अपने छह वर्षीय बेटे को गमछे से कमर में बांध दिया था। जिससे नींद आने पर वह बाइक से गिरे नहीं। लेकिन उसे नहीं पता कि मौत दोनों का इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़े :

# यूपी के करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत, इस साल भी बिजली की दरों में नहीं होगा इजाफा

# UP News: पदयात्रा करने गए भाजपा विधायक को झेलनी पड़ी ग्रामीणों की नाराजगी; करा दी सीवर के पानी में 'सैर'

# स्कूटी वाले ने पेश की इंसानियत की ऐसी मिसाल, दिल को छू लेगा ये वीडियो

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi
|
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com