UP News: अमरोहा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो के उड़े परखच्चे, 4 की मौत, 1 की हालत गंभीर
By: Priyanka Maheshwari Wed, 09 Nov 2022 11:28:55
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना भी दी
बता दें कि पूरा मामला अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के हसनपुर रोड का है, जहां पर संभल से ऑटो चालक सहित 5 लोग दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह सुबह लगभग 4:00 बजे गजरौला हसनपुर रोड पर पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी।
एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है।