चीन में बड़ा हादसा: टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसला विमान, पकड़ी आग, 113 यात्री थे सवार
By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 May 2022 09:22:49
चीन के चूंगचींग (Chongqing) में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइन का विमान टेकऑफ के वक्त रनवे पर फिसल गया। इस वजह से विमान में आग लग गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस फ्लाइट को चॉन्गकिंग से तिब्बत के ल्हासा तक जाना था। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त विमान में 113 यात्री और 9 क्रू मेंबर मौजूद थे। तिब्बत एयरलाइंस ल्हासा में स्थित क्षेत्रीय एयरलाइन है। Airfleets।net के मुताबिक, इसके पास 28 A319s समेत कुल 39 विमान हैं।
बताया जा रहा है कि आग टेकऑफ के वक्त लगी। विमान में सवार सभी 113 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आई हैं।
Tibet Airlines TV9833/A319/B-6425 from Chongqing to Nyingchi was on fire during take-off this morning, details still not known. CKG/ZUCK closed for now. pic.twitter.com/CPL47fmfVk
— FATIII Aviation (@FATIIIAviation) May 12, 2022
चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली के मुताबिक, विमान में 113 यात्री और नौ क्रू के सदस्य सवार थे। राहत-बचाव कर्मियों ने सभी को सही-सलामत निकाल लिया। जिन लोगों को भी चोट आई थी, उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें विमान को आग में धधकते देखा जा सकता है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टेकऑफ से पहले ही फ्लाइट के क्रू को विमान में कुछ तकनीकी खराबी की आशंका हुई। इसके बाद आनन-फानन में टेकऑफ को रोका गया। इसी दौरान उड़ान न भरने के बाद विमान रनवे पार कर गया और इसमें आग लग गई।