गांजे का आदी है आरोपी आफताब, कहा - नशे में की श्रद्धा की हत्या...

By: Priyanka Maheshwari Fri, 18 Nov 2022 10:44:12

गांजे का आदी है आरोपी आफताब, कहा - नशे में की श्रद्धा की हत्या...

आफताब अमीन पूनावाला को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा को मारने का अफसोस नहीं है। वह लॉकअप में चैन से सो रहा है। साकेत कोर्ट ने उसकी रिमांड 5 दिन बढ़ा दी है, यानी वह कुछ दिन और लॉकअप में ही रहेगा। उधर, आफताब ने पूछताछ में कई अहम राज उगले हैं, साथ ही अपनी आदतों को लेकर भी पुलिस को बताया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आफताब ने पूछताछ में बताया कि वह गांजे व दूसरे अन्य तरह के नशे का आदी है। गांजा पीने को लेकर अक्सर श्रद्धा उसे टोका करती थी। उसने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा के कत्ल यानी 18 मई के दिन भी वह गांजे के नशे में था। घर खर्च चलाने और मुंबई में रखा सामान दिल्ली कौन लाएगा, इसको लेकर दोनों की पूरे दिन लड़ाई हुई थी। आफताब घर से बाहर गया गांजा पिया और वापस आया।

इतना ही नहीं आफताब ने पुलिस को बताया कि वह श्रद्धा को मारना नहीं चाहता था, लेकिन वह उसके ऊपर चिल्लाए जा रही थी। बकौल आफताब उसे अचानक गुस्सा आया और गांजे के नशे में उसने श्रद्धा का गला इतनी तेज दबाया कि उसने सांस लेना बंद कर दिया। आरोपी के मुताबिक 18 मई की रात 9 से 10 बजे के बीच गला दबाकर उसने श्रद्धा की हत्या की, और रात भर उसकी डेड बॉडी के पास बैठकर गांजे से भरी सिगरेट पीता रहा। आफताब ने पुलिस की पूछताछ में श्रद्धा की डेड बॉडी के कुछ पार्ट्स देहरादून में फेंकने का भी दावा किया है। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस की एक टीम देहरादून जा सकती है।

ये भी पढ़े :

# श्रद्धा मर्डर केस:आफताब बदल रहा बयान, कहा - शव के 35 नहीं 16 टुकड़े किए, सिर, धड़, पैरों के पंजे और हाथों की उंगुलियों को 5 माह तक रखा फ्रिज में

# श्रद्धा मर्डर केस: केंद्रीय मंत्री ने बोले, लिव-इन रिलेशनशिप से बढ़ रहे अपराध, पढ़ी-लिखी लड़कियों को ऐसे रिश्तों में नहीं आना चाहिए

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com