श्रद्धा हत्याकांड: पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने मांगी सिगरेट, न मिली तो हुआ बैचेन

By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 Nov 2022 1:26:03

श्रद्धा हत्याकांड: पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने मांगी सिगरेट, न मिली तो हुआ बैचेन

श्रद्धा हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी आफताब का रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है। बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली पुलिस की टीम आफताब को लेकर लैब में पहुंची। आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान कहा था कि उसे सिगरेट पीने की इच्छा हो रही है। उसने एफएसएल विशेषज्ञों से सिगरेट मांगी थी। लेकिन आरोपी को सिगरेट नहीं दी गई। सिगरेट नहीं देने से वह बेचैन सा हो गया था।

श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफ़ताब के पॉलीग्राफ टेस्ट में खुलासे पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा लिखा कि पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने कहा कि श्रद्धा की हत्या करने के कारण उसे जन्नत मिलेगी। इसका मतलब साफ़ है कि श्रद्धा की हत्या एक जिहादी आतंकी घटना है।

इससे पहले, सोमवार कोश्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब पर हमला हुआ था। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब को फोरेंसिक लैब से तिहाड़ जेल ले जाने के दौरान हमलावरों ने उसके वैन पर हमला किया था। हमलावरों के पास तलवार और हथौड़े थे। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी का नाम निगम गुर्जर और कुलदीप यादव बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रात में ही कोर्ट में पेश किया। उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए रोहिणी कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया । उसके बाद उन्हें रात को ही तिहाड़ जेल भेज दिया गया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश के लिए गुरुग्राम और दिल्ली में दबिश दे रही है।

ये भी पढ़े :

# आफताब का एक दिसंबर को होगा नार्को टेस्ट, कोर्ट से मिली इजाजत

# हिंदू सेना के कार्यकर्ता हैं आफताब की जेल वैन पर तलवारों से हमला करने वाले दोनों आरोपी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com