चौथे सीरो सर्वे में दावा - 67% भारतीयों में बनी कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी, 40 करोड़ आबादी पर अब भी मंडरा रहा खतरा

By: Pinki Tue, 20 July 2021 5:28:57

चौथे सीरो सर्वे में दावा - 67% भारतीयों में बनी कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी, 40 करोड़ आबादी पर अब भी मंडरा रहा खतरा

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने हाल ही में हुए चौथे सीरो सर्वे के हवाले से मंगलवार को कहा कि देश की 40 करोड़ आबादी को अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा है, जबकि दो-तिहाई लोगों में इस वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है।

भार्गव ने कहा, 'चौथे सीरो सर्वे में 6 से 17 साल के 28975 लोगों और 7252 हेल्थकेयर वर्कर्स को शामिल किया गया था। इनमें से 62% लोगों ने वैक्सीन नहीं ली थी, जबकि 24% लोगों ने एक डोज और 14% लोगों ने दोनों डोज लिया था।' उन्होंने बताया कि इस सर्वे में सीरो प्रीवलेंस 67% पाया गया है।

भार्गव ने कहा कि यह सीरो सर्वे 21 राज्यों के उन्हीं 70 जिलों में कराया गया, जहां पहले के तीन सीरो सर्वे हो चुके हैं। इस दौरान हर जिले के 10 गांवों या वार्डों से 40 लोगों के सैम्पल लिए गए। हर जिले से 26 साल तक की उम्र वाले 400 लोग इस सर्वे में शामिल हुए थे। वहीं, सर्वे में शामिल हर जिले और उप-जिले से 100 स्वास्थ्यकर्मियों का सैम्पल लिया गया।

भार्गव ने बताया कि 85% हेल्थकेयर वर्कर्स कोविड के शिकार हो चुके हैं। देश में कोरोना के मामले घटने और टीकाकरण के बावजूद उन्होंने अब भी लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार को अपनाने को कहा है। गैर-जरूरी यात्रा करने से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वही लोग यात्रा करें जो कोरोना रोधी वैक्सीन के दोनों डोज़ का ले चुके हैं।

डॉ. भार्गव ने कहा, बच्चे बड़े लोगों की तुलना में संक्रमण को ज्यादा अच्छी तरह से झेल सकते हैं। 6-9 साल के बच्चों में एंटीबॉडी एडल्ट के बराबर है। खासकर यंग बच्चों में एंटीबॉडी एक्सपोजर एडल्ट की तरह ही देखा गया है। कुछ देशों में प्राथमिक विद्यालयों को कभी नहीं बंद किया गया। ऐसे में अगर स्कूल खोलना है तो प्राथमिक विद्यालयों को सबसे पहले खोला जाना चाहिए।

भार्गव ने कहा, प्राथमिक के बाद सेकेंडरी स्कूल खोला जाना चाहिए। लेकिन सभी सपोर्ट स्टाफ का वैक्सीनेशन होना जरूरी है। जहां तक स्कूल खोलने की बात है तो इसे खोला जा सकता है लेकिन कई तरह के पैमाने को ध्यान में रखकर।

वहीं, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के. पॉल ने सीरो सर्वे को एक उम्मीद की किरण बताया और कहा कि स्थानीय स्तर का यह डाटा सर्वमान्य है। हालांकि उन्होंने इस दौरान सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक भीड़भाड़ के साथ ही गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी। पॉल ने सभी से टीका लगवाने को भी कहा।

ये भी पढ़े :

# Pornography Case: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सामने आया गहना वशिष्ठ का वीडियो, कहा - कोई भी पार्न नहीं बना रहा है...

# फैंस के लिए झटका! अगले साल से टीवी शो की होस्टिंग से ब्रेक लेंगे आदित्य, अब करना चाहते हैं ऐसा

# कुत्ते द्वारा पेंटिंग बनाने का यह अनोखा विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल, आइये देखें

# 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा और रयान थारप, पोर्नोग्राफी मामले में हुई है गिरफ्तारी

# JKSSB ने निकाली विभिन्न पदों पर नौकरियां, मिलेगी 81100 रूपये प्रतिमाह तक सैलेरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com