यूक्रेन: रूसी सेना ने कीव को बना दिया मुर्दाघर, सड़क पर मिलीं 20 लाशें, बुका की कब्रगाह में मिले 280 शव
By: Priyanka Maheshwari Sun, 03 Apr 2022 09:20:37
रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 39वां दिन है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक बार फिर यूक्रेन का कब्जा हो गया है। यूक्रेन की सेना रूसी आर्मी को कीव से बाहर निकालने जब शहर में घुसी तो वहां डरा देने वाला मंजर देखने को मिल रहा है। राजधानी कीव के पास एक कस्बे की सड़क पर 20 लाशें पड़ी मिलीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो लाशें पड़ी मिली हैं, इनमें पुरुष और महिलाएं और एक 14 साल का बच्चा भी शामिल है। इन लोगों के हाथ पीछे से बांधकर सिर में गोली मारी गई है। समाचार एजेंसी एएफपी ने बुका शहर के मेयर के हवाले से कहा है कि यहां एक सामूहिक कब्रगाह भी मिली जहां 280 लोगों की लाशें मिली हैं। कीव, बुका से आ रही तस्वीरें मानवता को झकझोरने वाली हैं।
यूक्रेन की सेना धीरे-धीरे, बड़ी सावधानी से कीव शहर में दाखिल हो रही हैं। सड़कों पर पड़ी लाशों को हटाने में यूक्रेन की सेना डर रही है। एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार इन बॉडीज में विस्फोटक होने का खतरा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपने रात के वीडियो संबोधन में चेतावनी दी थी कि कीव से वापस जा रहे रूसी सैनिक घरों, हथियारों और यहां तक कि मारे गए लोगों के शवों के आसपास बमों को लगाकर छोड़ गए हों, ताकि एक बार फिर विनाश को अंजाम दिया सके। कीव से आई तस्वीरों में सड़क पर लाशें हैं। तस्वीरों से लगता है कि इन्हें हाल में ही मारा गया है। यूक्रेन की सेना के सामने अब इन लाशों को हटाने की चुनौती है