Russia Ukraine War: भारतीय छात्र की मौत पर बोले शशि थरूर- यह एक भयानक त्रासदी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 01 Mar 2022 4:12:57

Russia Ukraine War: भारतीय छात्र की मौत पर बोले शशि थरूर- यह एक भयानक त्रासदी

खार्किव में बमबारी में 21 साल के भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई। नवीन शेखरप्पा कर्नाटक से थे और खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिविर्सिटी में चौथे साल के मेडिकल छात्र थे। कर्नाटक के रहने वाले नवीन खाना लेने के लिए निकले थे। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया- हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि खार्किव में बमबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई है। मंत्रालय छात्र के परिवार से बातचीत कर रहा है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यूक्रेन हमले में जान गंवाने वाले छात्र के परिजनों से बात की। इस दौरान उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम नवीन की बॉडी लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि नवीन CM बोम्मई के ही होम डिस्ट्रिक्ट हावेरी के रहने वाले थे।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, यह एक भयानक त्रासदी है। मैं पीड़ित परिवार और उन सभी के लिए चिंतित हूं जो अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। हमें उन्हें घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

राशन की कतार में लगे थे नवीन

नवीन के होस्टल के साथी श्रीधरन गोपालकृष्णन ने बताया- 'यूक्रेनी समय के मुताबिक, सुबह 10।30 बजे के करीब नवीन सर की मौत हुई। वह राशन की दुकान के सामने लाइन में लगा था, जब रूसी सेना ने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। हमारे पास उसकी बॉडी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम में से किसी को भी अस्पताल जाने की इजाजत नहीं दी गई, जहां उसकी बॉडी रखी गई है।'

ये भी पढ़े :

# यूक्रेन में कहर बरपा रहे रूसी सैनिकों को इस मॉडल ने दिया हथियार छोड़ साथ सोने का ऑफर

# यूक्रेन में कर्नाटक के छात्र नवीन कुमार की मौत, खार्किव में रूसी बमबारी में गई जान

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com