राजस्थान: नागौर में ट्रक-क्रूजर की आमने-सामने भिड़त, 5 की मौत, 9 गंभीर घायल
By: Priyanka Maheshwari Fri, 09 Sept 2022 09:22:35
राजस्थान के नागौर जिले के लाडनू हाइवे के बुरडी फांटा पर गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए। 9 गंभीर घायलों को पहले जेएलएन अस्पताल लाया गया। इसके बाद इनमें से अति गंभीर 5 घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। मृतकों में महिला और बच्चा भी शामिल है। यह हादसे ट्रक और क्रूजर की आमने-सामने भिड़त से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही सुरपालिया थाना पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को डेह अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएन रेफर किया गया। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हो गया। वहीं हादसे में गंभीर पांच जनों को जोधपुर रेफर किया गया।
हादसे में मृतकों में रुकमा, रोहिताश, फूलचंद, कौशल्या और हेमराज शामिल है। हेमराज की उम्र 7 साल है। वहीं घायलों में विष्णुदत्त, सुआलाल, सजनी देवी, शंकरलाल, धापुदेवी, रविना, रविंद्र, कन्हैयालाल, योगना, राजेश, चौखीदेवी, रामवतार घायल है जिनका उपचार जारी है।