राजस्थान: उदयपुर में BJP सांसद के लिए 2 पत्नियों ने रखा करवाचौथ का व्रत, दोनों बहनें

By: Priyanka Maheshwari Fri, 14 Oct 2022 10:31:46

राजस्थान:  उदयपुर में BJP सांसद के लिए 2 पत्नियों ने रखा करवाचौथ का व्रत, दोनों बहनें

करवा चौथ का पर्व गुरुवार (13 अक्टूबर) को था। हिंदू धर्म में करवा चौथ का खास महत्व माना गया है। यह पर्व हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना कर निर्जला व्रत रखती हैं और चांद देखने के बाद पति की पूजा करती हैं। इस बीच राजस्थान के उदयपुर जिले से बीजेपी के सांसद अर्जुनलाल मीणा ने सुर्खियों में रहे। दरअसल, सांसद मीणा ने करवा चौथ का पर्व अपनी दो पत्नियों के साथ मनाया। मीणा की शादी दो महिलाओं मीनाक्षी और राजकुमारी से हुई थी।

सांसद अर्जुनलाल मीणा से शादी करने वाली मीनाक्षी और राजकुमारी दोनों बहनें हैं। पेशे की बात करें तो सांसद की एक पत्नी राजकुमारी टीचर हैं, तो वहीं दूसरी पत्नी मीनाक्षी एक गैस एजेंसी की मालकिन हैं। बता दें कि अर्जुनलाल मीणा राजस्थान के उन 25 भाजपा सांसदों में शामिल थे, जिन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में उदयपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने संसद में भेजा था।

ये भी पढ़े :

# करवा चौथ पर पत्नी शिल्पा शेट्टी की छननी से राज कुंद्रा ने छिपाया चेहरा, यूजर्स बोले- फुल ड्रामा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com