8 दिन में 7वीं बार बढ़े तेल के दाम, दिल्‍ली में पेट्रोल फिर 100 के पार

By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 Mar 2022 09:01:17

8 दिन में 7वीं बार बढ़े तेल के दाम, दिल्‍ली में पेट्रोल फिर 100 के पार

कच्चे तेल की कीमतें लगातार नीचे आ रहीं हैं। इसके बावजूद देश में पिछले 8 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। 5 महीने बाद दिल्ली में पेट्रोल फिर 100 रुपए लीटर के पार पहुंच गया है। आपको बता दे, पिछले 8 दिन में ये 7वीं बार है जब तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपए का इजाफा करना होगा। इस लिहाज से देखें तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 18 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (प्रति लीटर)

– दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये और डीजल 91.47 रुपये

– मुंबई में पेट्रोल 115.04 रुपये और डीजल 99.25 रुपये

– चेन्नई में पेट्रोल 105.94 रुपये और डीजल 96.00 रुपये

– कोलकाता में पेट्रोल 109.68 रुपये और डीजल 94.62 रुपये

इन शहरों में भी नए रेट जारी (प्रति लीटर)


– नोएडा में पेट्रोल 100.28 रुपये और डीजल 91.82 रुपये

– लखनऊ में पेट्रोल 100.06 रुपये और डीजल 91.62 रुपये

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 87.00 रुपये और डीजल 81.29 रुपये

– पटना में पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 95.88 रुपये

आपको बता दे, हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com